23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदला रहेगा ट्रैफिक, निकलें संभल कर

आजादी जश्न की. आज गांधी मैदान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव पटना : स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर शहर के कई प्रमुख मार्गो में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. यह व्यवस्था सुबह सात बजे से समारोह समाप्ति तक रहेगी. ऐसे […]

आजादी जश्न की. आज गांधी मैदान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव
पटना : स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर शहर के कई प्रमुख मार्गो में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. यह व्यवस्था सुबह सात बजे से समारोह समाप्ति तक रहेगी. ऐसे में लोगों को अपनी सुविधा के अनुसार ही शहर में निकलने में भलाई है. खासकर वाहन वाले रूट चार्ट देख कर निकलेंगे तो नहीं होगी परेशानी.
आज की यातायात व्यवस्था
आयकर गोलंबर से गांधी मैदान चिल्ड्रेन पार्क तक सुबह सात बजे से समारोह समाप्ति तक यातायात बंद रहेगी.न्यू डाक बंगला रोड से स्वामी नंदन तिराहे की ओर वाहनों का प्रवेश वजिर्त रहेगा.
चिल्ड्रेन पार्क से सभी वाहन गोलघर की तरफ मोड़ दिया जायेगा. जो वाहन छज्जूबाग से बिस्कोमान भवन होते हुए उत्तर की ओर जाना चाहेंगे, उन्हें सीधे पूरब रिजर्व बैंक के सामने मुख्य पथ पर जाने दिया जायेगा.
कोतवाली टी से पुलिस लाइन के बीच बुद्ध मार्ग से पूरब जानेवाले सभी मार्ग बंद रहेंगे. डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर तक फ्रेजर रोड आम लोगों के लिए बंद रहेगा.
बेली रोड से पूरब की ओर आनेवाले वाहन वोल्टास के पास उत्तर मुड़ कर पुलिस लाइन होकर गोलघर गांधी मैदान जा सकेंगे.
आम यातायात के लिए फ्रेजर रोड में स्टेशन से डाकबंगला होकर पूरब की ओर भट्टाचार्य चौक होते हुए एग्जिबिशन रोड जाने का मार्ग खुला रहेगा.
समारोह की समाप्ति के बाद बारी पथ केवल पूरब दिशा की ओर जानेवाले वाहनों के लिए खुला रहेगा. पूरब दिशा की ओर से आनेवाले सभी वाहन गोविंद मित्र रोड से अशोक राज पथ होकर गांधी मैदान जायेंगे.
देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर (मौर्या होटल मोड़) व चिल्ड्रेन पार्क होते हुए कारगिल चौक तक के मार्ग पर पार्किग सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक वजिर्त रहेगी. अगर कोई वाहन पाया जाता है कि उनके मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
व्यावसायिक वाहनों पर भी रहेगी रोक
चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से गोरिया टोली के लिए नहीं मिलेगा प्रवेश.
मीठापुर आरओबी गोलंबर से बुद्ध मार्ग की तरफ नहीं मिलेगा प्रवेश.
अदालतगंज पश्चिमी से पूरब की ओर नहीं आ सकेंगे.
आयकर गोलंबर से वोल्टास की ओर प्रवेश बंद रहेगा.
सर्किट हाउस मोड़ से आयकर गोलंबर की ओर प्रवेश नहीं मिलेगा.
हड़ताली मोड़ से पूरब की ओर प्रवेश नहीं मिलेगा .
बोरिंग रोड चौराहा से बेली रोड के लिए जाने पर रोक रहेगी.
पुलिस लाइन तिराहे से पूरब व दक्षिण तरफ प्रवेश बंद रहेगा.
व्यावसायिक वाहनों का ऐसे होगा परिचालन
सीडीए गोलंबर से चिरैयाटाड़ पुल होकर पुरानी बाइपास से वापस सीडीए गोलंबर की ओर वाहन चलेंगे.गांधी मैदान से स्टेशन चलने वाले टेंपो एग्जिबिशन रोड, भट्टाचार्या चौराहा, चिरैयाटाड़ पुल के नीचे से गोरिया टोली तक जायेगी. वहीं से भट्टाचार्या चौक, एग्जिबिशन चौक, रामगुलाम चौक, बाकरगंज मोड़ होकर गांधी मैदान आयेगी.
इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली बसें गांधी मैदान, बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, एग्जिबिशन रोड, भट्टाचार्या रोड, सीडीए गोलंबर से गोरिया टोली जक जायेंगी एवं उसी मार्ग से वापस होंगी.
पटना सिटी से चलनेवाली टेंपो का मार्ग पूर्ववत होगा.
बांकीपुर बस डिपो से चलनेवाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का परिचालन वीरचंद पटेल पथ स्थित सुलतान पैलेस से हार्डिग रोड से होगा.
पटना : स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. गांधी मैदान के अंदर पहले से पांच सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वहीं मुख्य समारोह को लेकर और 15 कैमरे लगाये गये हैं.
पुलिस ने शुक्रवार की शाम से ही गांधी मैदान को सील कर दिया और चप्पे-चप्पे की बम व डॉग स्क्वायड की टीमों ने चेकिंग की. यह अभियान शनिवार की अहले सुबह भी चलेगा और उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न होगा. गांधी मैदान में प्रवेश करनेवाले लोगों की भी चेकिंग की जायेगी. डायल 100 को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है और सीसीटीवी कैमरे की मदद से गांधी मैदान और शहर
की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पांच क्विक रिस्पांस टीमें (क्यू आरटी) बनायी गयी हैं. ये टीमें हर संसाधन से लैस रहेंगी और सूचना मिलने पर तुरंत ही घटनास्थल की ओर रवाना हो जायेगी. इस टीम को गांधी मैदान व उसके आसपास के इलाकों में शनिवार की अहले सुबह से ही तैनात कर दिया जायेगा. सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों समेत एक हजार पुलिस कर्मियों को लगाया जायेगा. इनमें 10 डीएसपी और 60 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं.
दो दिनों तक अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा
पटना. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान के चारों ओर चार एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम रहेगी. टीम में एक डॉक्टर व दो पारा मेडिकल स्टाफ रहेंगे. एंबुलेंस आरबीआइ,रेडक्रॉस भवन , एसबीआइ व रीजेंट के समीप रहेगा. सिविल सर्जन डॉ के.के.मिश्र ने बताया कि रोस्टर के मुताबिक डॉक्टर सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए पीएमसीएच सहित शहरी अस्पतालों में भी चिकित्सकों की ड्यूटी तय कर दी गयी है.
रोस्टर के मुताबिक डॉक्टर इमरजेंसी में सेवा देंगे. अगले दो दिनों तक ओपीडी नहीं चलेगा. सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि ड्यूटी रोस्टर बना कर डॉक्टरों को जानकारी दे और सभी डॉक्टर शनिवार व रविवार को ड्यूटी में मौजूद रहे. इसकी मॉनीटरिंग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें