Advertisement
सीएम सुबह नौ बजे गांधी मैदान में फहरायेंगे तिरंगा
पटना : गांधी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. शनिवार की सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. इसके पहले वह कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. मुख्यमंत्री परेड की टुकड़ियों की सलामी भी लेंगे. समारोह में 20 सैन्य टुकड़ियों का परेड और 12 विभागों की […]
पटना : गांधी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. शनिवार की सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. इसके पहले वह कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
मुख्यमंत्री परेड की टुकड़ियों की सलामी भी लेंगे. समारोह में 20 सैन्य टुकड़ियों का परेड और 12 विभागों की झांकियां दिखेंगी. परेड में बिहार पुलिस, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, एसटीएफ, बीएमपी, जिला सशस्त्र बल, होम गार्ड, एनसीसी ब्वॉयज-गल्र्स, एयर विंग, नेवी विंग, स्काउट-गाइड, डॉग स्कवॉयड व अग्निशमन की टुकड़ियां शामिल होंगी.
12 झांकियों में बढ़ चला बिहार अपनी पूरी तैयारी के साथ दिखेगा. इसमें सरकार का विजन 2025 भी दिखेगा. झांकी के जरिये दिखाया जायेगा कि बिहार अब तक कितना बढ़ा है और कितनी राह आगे तय करनी है.
कला संस्कृति और युवा विभाग अपनी झांकी में हमारी संस्कृति और हमारा संस्कार विषय को दिखायेगा. महान वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कलाम और बिहार के संबंध को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रेखांकित करेगा.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों को बधाई दी है. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले वीर सपूत व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया. उन्होंने राज्य व देशवासियों से अपील की है कि वे भाइचारा, मेलजोल, सद्भाव व सहिष्णुता का वातावरण बनाये रखे.
वहीं, बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने भी बिहारवासियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
महादलित बस्ती में चंद्र मांझी फहरायेंगे तिरंगा
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ की ढिबड़ा पंचायत के अशोपुर मुसहरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में इस महादलित बस्ती के अस्सी वर्षीय चंद्र मांझी 15 अगस्त को तिरंगा फहरायेंगे.
इसे लेकर ढिबड़ा पंचायत के अशोपुर मुसहरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शुक्र वार को जिलाधिकारी प्रीतम एस वर्मा ने झंडोत्तोलन स्थल एवं इसके आसपास के इलाकों का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement