पटना :युवा राजद ने मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया. जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में दिये गये धरना के माध्यम से जातिगत जनगणना रिपोर्ट जारी करने, नौजवानों को नौकरी देने, महंगाई को रोकने और महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली जैसे राज्यों में बिहारियों के साथ होनेवाले भेदभाव को रोकने की मांग की गयी. युवा राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पटना जिला और वैशाली जिला युवा राजद का धरना संपन्न हुआ.
उन्होंने बताया कि युवा राजद द्वारा पहली बार आयोजित धरना को जनता का अपार समर्थन मिला. सभी जिला मुख्यालयों में राजद के वरीय नेताओं ने भी धरना में शिरकत की और उनका सहयोग मिला. तेजस्वी यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर पार्टी के लोग अब गांव-गांव जायेंगे. ग्रामीणों को यह जानकारी नहीं है कि जातीय जनगणना का क्या महत्व है. युवा राष्ट्रीय जनता दल की पटना जिला इकाई द्वारा पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया. अध्यक्षता सतीश कुमार चंद्रवंशी ने की.
धरना समारोह का संचालन पटना महानगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने की. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक शिवचंद्र राम ने कहा कि जातीय जनगणना रिपोर्ट प्रकाशित होने से वंचित समाज के युवा वर्ग को रोजगार मिलेगा तथा सरकारी नौकरियों में आरक्षण की सीमा में वृद्घि होगी. सभा को संबोधित करनेवालों में प्रदेश प्रवक्ता रणविजय साहू, प्रमोद कुमार सिन्हा, पटना जिला युवा राजद अध्यक्ष सतीश कुमार चंद्रवंशी एवं पटना महानगर युवा राजद अध्यक्ष मनीष गुप्ता प्रमुख थे. धरना को संबोधित करनेवालों में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव, इकबाल अहमद, विपुल यादव, दिनेश पासवान, शक्ति सिंह यादव, सत्येंद्र पासवान, देव किशुन ठाकुर, सुदय यादव, शेखर यादव, कुमार वल्लभ, जिगन मांझी, भाई सनोज यादव, क़ेडी़ यादव, पी़टी गजेंद्र, सरिता पासवान, सुरेश यादव, मुकेश चंद्रवंशी, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, रंजीत यादव, अब्दुल बाकी सज्जन, प्रभात रंजन, नवनीत कुमार यादव, पप्पू यादव, चंदन चक्रवर्ती, विजेंद्र कुमार, अमिताभ ऋतुराज, निरंजन चंद्रवंशी, प्रदीप मेहता, डा रवि यादव, महताब आलम, टीपू सुलतान, श्रीकांत गुप्ता, राजू यादव, मंजू मांझी, मुन्नी मांझी, मुकेश मांझी, शकुंतला मांझी शामिल थे.