28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी आपदा से निबटने के लिए बनेगा कंट्रोल सेंटर

पटना : राज्य का निर्माणाधीन पुलिस मुख्यालय भवन रिक्टर स्केल पर 10 तक की तीव्रता वाले भूकंप को आसानी से ङोल सकता है. इसके लिए इस भवन को ‘लेड रबर आइसोलेशन तकनीक’ की मदद से तैयार किया जा रहा है. इस तकनीक को लगाने की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भवन के निर्माणाधीन […]

पटना : राज्य का निर्माणाधीन पुलिस मुख्यालय भवन रिक्टर स्केल पर 10 तक की तीव्रता वाले भूकंप को आसानी से ङोल सकता है. इसके लिए इस भवन को ‘लेड रबर आइसोलेशन तकनीक’ की मदद से तैयार किया जा रहा है.
इस तकनीक को लगाने की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भवन के निर्माणाधीन स्थल पर की. उन्होंने कहा कि इस पुलिस मुख्यालय भवन में आपदा प्रबंधन का भी कार्यालय होगा और यहां एक ‘इमरजेंसी ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर’ तैयार किया जायेगा. इस सेंटर से राज्य में आने वाली तमाम आपदाओं की मॉनीटरिंग की जायेगी और लोगों तक राहत कार्य समय से पहुंचाया जायेगा. राज्य में जल्द ही डिजास्टर (आपदा) मैनेजमेंट फोर्स का भी गठन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस पुलिस मुख्यालय की छत पर एक हेलीपैड भी बनेगा, ताकि आपदा की स्थिति यहीं से सीधे पुलिस बलों को मदद वाले स्थान तक पहुंचाया जा सके. किसी आपदा की स्थिति में पहला रिस्पांस पुलिस ही करती है. इस वजह से पुलिस मुख्यालय को भूकंप जैसी आपदा से भी सुरक्षित रखने के लिए इस तरह के भवन को तैयार कराया जा रहा है.
ताकि किसी आपदा में लोगों तक मदद पहुंचती रहे. उन्होंने कहा कि राज्य में आपदा के प्रति लोगों को सजग करने के लिए स्कूली बच्चों को खासतौर से ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि ऐतिहात बरतने के उपायों का प्रचार-प्रसार हो सके. भूकंप के दौरान जागरूक रहने पर नुकसान कम होता है. अब सभी सरकारी भवन भूकंपरोधी ही बनाये जा रहे हैं. स्कूल, अस्पताल और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को भूकंपरोधी बनाने के लिए लोगों को सजग किया जा रहा है.
मुंबई में काम करने लगे बिहार फाउंडेशन व पर्यटन केंद्र
पटना : मुंबई के बिहार फाउंडेशन और बिहार पर्यटन केंद्र मंगलवार से काम करने लगा. दोनों संस्थानों का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पटना में किया. यह कार्यालय बांद्रा कुरला कॉम्प्लेक्स स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड भवन के निचले तल पर स्थित है.
सीएम ने कहा कि कार्यालय को प्रारंभ करने का मुख्य उदे्श्य बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देना है. इसमें बिहार फांउंडेशन, मुंबई चैप्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षो से बिहार फाउंडेशन, मुंबई ने वहां रह रहे बिहारियों के लिए कई सामाजिक कार्य किये हैं.
उन्होंने कहा कि कामगारों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, बिहार में औद्योगिक विकास के लिए फतुहा स्थित बियाडा के अंतर्गत लेदर बैग (गुड्स) के निर्माण के लिए शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य आधुनिक तकनीकी व्यवस्था के साथ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें