पटना : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सामान्य प्रशासन विभाग ने एक ही जगह पर तीन साल से अधिक समय से जमे बिहार प्रशासनिक सेवा के 171 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. बदले गये अधिकारियों में एसडीओ, डीडीसी और सीनियर एडीएम और डीसीएलआर स्तर के पदाधिकारी हैं.
पटना के डीडीसी और एसडीओ को भी बदल दिया गया है. पटना सदर के एसडीओ रियाज अहमद खां बनाये गये हैं, जबकि डीडीसी अमरेंद्र कुमार को बनाया गया है. कुमार मिथिलेश को पटना सदर के डीसीएलआर और डाॅ उमाशंकर मंडल को अपर समाहर्ता बनाया गया है. सरकार ने पालीगंज और दानापुर के एसडीओ को भी बदल दिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी.
चुनाव आयोग ने सरकार को तीन साल से एक ही जगह पर कार्यरत पदाधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया था. आयोग के निर्देश में कहा गया था कि वैसे पदाधिकारियों और कर्मियों को चुनाव कार्य में नहीं लगाया जायेगा, जिनकी सेवा छह माह बचा हो. तबादले की सूची के अनुसार बिप्रसे के मूल कोटि के 19 पदाधिकारियों को एसडीओ, 60 पदाधिकारियों को डीसीएलआर, संयुक्त सचिव, अपर समाहर्ता, उप सचिव स्तर के 18 को डीडीसी और 33 को अपर समाहर्ता के पद तैनात किया गया है.