पटना. जदयू-भाजपा में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों पर बिहार सरकार के मंत्रियों ने पलटवार किया है. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्राइंग बेबी नहीं रोरिंग बिहारी हैं. बिहार के हक के लिए नीतीश कुमार गजर्न करते हैं. उनमें ताकत है. आने वाले दिनों में बिहार के हक को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. उन्होंने भाजपा नेता सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशील मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमर्यादित बातों की रफ्फूगिरी में लगे हैं. पता नहीं वह किस प्रतिस्पर्धा में हैं.
Advertisement
क्राइंग बेबी नहीं, रोरिंग बिहारी हैं नीतीश : विजय
पटना. जदयू-भाजपा में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों पर बिहार सरकार के मंत्रियों ने पलटवार किया है. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्राइंग बेबी नहीं रोरिंग […]
प्रधानमंत्री अपने भाषणों में मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं. छोटे मोदी राजनीतिक रूप से लगे बड़े चीरा को कितना भी रफ्फूगिरी करने की कोशिश कर लें, लेकिन वह रफ्फू होने वाला नहीं है. विजय चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक सवाल को पांच-पांच बार पूछते हैं. पीएम ने कहा था कि जेल के अंदर जाता है वह वहां क्या सीखता है? बुराई सीख कर आता है. उन्होंने ने तो दफा या बरी होने की चर्चा नहीं की थी. जेल को तो सुधार गृह माना जाता है. उनके मानसिकता में सुधार लाने की कोशिश की जाती है. पीएम बिहार के एक नेता को अपमानित करने और जनता की नजरों में गिराने की कोशिश कर रहे हैं. आपके आदमी आठ-दस महीने जेल में रह कर आये तो उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया.
बिहार को बीमारू राज्य कहे जाने पर विजय चौधरी ने कहा कि बिहार उन्हें ही बीमारू राज्य के रूप में दिखता है जिनकी मानसिकता बीमार है. किसी से भी इसके बारे में पूछा जाये तो कहेगा कि बिहार अब बीमारू राज्य नहीं रहा. भाजपा नेता सुशील मोदी अपने नेता के प्रति भक्ति करें तो स्वाभाविक है, लेकिन अंधभक्ति सही नहीं है. सुशील मोदी ने बिहार की राजनीति को जलील कर अपने नेता के सामने समर्पण का भाव दिखाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement