Advertisement
चुनाव के समय ही मोदी का जगता है बिहार प्रेम : जदयू
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौर पर जदयू प्रवक्ताओं ने सवाल उठाये हैं. शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डा. अजय आलोक और डा. निहोरा प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौर पर जदयू प्रवक्ताओं ने सवाल उठाये हैं. शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डा. अजय आलोक और डा. निहोरा प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बिहार आ रहे हैं. नहीं आये तो लगातार 15 महीने तक नहीं आये और आना शुरू किया तो एक ही पखवारे में दूसरी बार आ रहे हैं. अगले 15 दिनों में वे दो बार और बिहार आयेंगे.
ऐसा लगता है कि बड़े मोदी जी का बिहार से प्रेम केवल चुनाव में ही जगता है. यह कैसा प्रेम है जो केवल चुनाव के समय ही जगता है? पिछले 10 साल से अकेले दम पर अपने विकास के लिए संघर्ष कर रहा बिहार आज भी पिछड़ा होने के बावजूद विशेष राज्य के दज्रे की बाट जोह रहा है.
लोकसभा चुनाव के समय मोदी जी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनी तो बिहार को स्पेशल स्टेटस, स्पेशल पैकेज और स्पेशल अटेंशन मिलेगा, लेकिन सरकार बनाने के बाद बिहार को ठेंगा दिखा दिया.
आपके मंत्री ने अभी हाल ही में लोकसभा में घोषणा कर दी कि बिहार के स्पेशल स्टेटस का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. यह बिहार जनता के साथ धोखा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार के साथ यह धोखेबाजी जारी रहेगी या गया में बिहार के लिए कुछ करेंगे?
एनडीए में सीएम पद के कई दावेदार : डॉ अजय
जदयू प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा कि भाजपा और बिहार एनडीए में मुख्यमंत्री पद के इतने ज्यादा दावेदार हैं कि किसी एक को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना भाजपा के लिए एक बड़े घमासान को आमंत्रित करने जैसा है. इसलिए प्रधानमंत्री ही बिहार में भी भाजपा का नेतृत्व कर रहे हैं.
लेकिन वो प्रधानमंत्री की कुरसी छोड़ कर बिहार में मुख्यमंत्री बनने आयेंगे नहीं. हमारे महा गंठबंधन के सर्व स्वीकार्य नेता नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि नौ अगस्त को प्रधानमंत्री रैली कर रहे हैं. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में यह बड़ा महत्वपूर्ण दिन रहा है. इसी दिन 1942 में महात्मा गांधी ने अंगरेजों भारत छोड़ों का नारा दिया था, लेकिन भाजपा तो गांधी के हत्यारों की समर्थक है.
अस्मिता के सवाल पर एक है बिहार : निहोरा
जदयू प्रवक्ता डा निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि लोकतंत्र, शिक्षा व विकास की अग्रणी धरती रहा बिहार आज भले ही राजनीतिक उपेक्षा के कारण गरीब और पिछड़ा हो, लेकिन अपनी अस्मिता के सवाल पर सारे बिहार एक है. पीएम ने नीतीश कुमार डीएनए पर सवाल उठा कर बिहारियों को गाली दी थी.
इससे पूरा बिहार गुस्से में है. क्या प्रधानमंत्री नौ अगस्त की रैली में बिहार की अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाला अपना बयान वापस लेंगे? क्या बिहार के लोगों से माफी मांगेंगे या फिर एक बार फिर गया की धरती से बिहार की अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाला कोई और नया बयान देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement