Advertisement
काम सीखो, आगे बढ़ो, मिलेगी मंजिल: नजमा
पटना : मदरसा या अन्य स्कूलों से ड्रॉप हुए बच्चों को घबराने की कोई जरूरत नहीं, बच्चे काम सीखे और आगे बढ़े, उन्हें नयी मंजिल मिलेगी. उक्त बातें शनिवार को केंद्रीय अल्प संख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कही. वह सिंचाई भवन में नयी मंजिल योजना के उद्घाटन समारोह में बोल रही थी. इस कार्यक्रम […]
पटना : मदरसा या अन्य स्कूलों से ड्रॉप हुए बच्चों को घबराने की कोई जरूरत नहीं, बच्चे काम सीखे और आगे बढ़े, उन्हें नयी मंजिल मिलेगी. उक्त बातें शनिवार को केंद्रीय अल्प संख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कही. वह सिंचाई भवन में नयी मंजिल योजना के उद्घाटन समारोह में बोल रही थी. इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने ‘नयी मंजिल’ कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्तर पर किया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोक सभा चुनाव के वक्त ही हमने अपने घोषणा पत्र में सबका साथ और सबक विकास’ की बात कही थी. प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने चुनाव के वक्त किये गये वायदों को पूरा करने का संकल्प लिया है.
अल्पसंख्यकों के विकास से संबंधित छह-छह विभाग तो मुङो ही दिये गये हैं. अल्पसंख्यक छात्रों के विकास और रोजगार के लिए हमारी सरकार ने ‘हुनर’ और ‘उस्ताद’ योजना शुरू की. अब ‘नयी मंजिल’ योजना की शुरुआत की जा रही है. इस योजना के तहत हम अल्पसंख्यक बच्चों को हुनर सिखायेंगे और उन्हें अपने पांवों पर खड़ा करेंगे.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने माना है कि मजहबी तालीम के अलावा इल्मी तालीम जरूरी है. इसके लिए केंद्र सरकार ने ‘ब्रीच प्रोग्राम’ शुरू किया है. इस प्रोग्राम को शुरू करने के पहले हमने अलीगढ़ मुसलिम विवि के वीसी सहित कई लोगों से विमर्श किया. मदरसा से ड्रॉप आउट हुए बच्चों को हुनर सिखाने के लिए आइएलएफएस सहित कई चुनी हुई संस्थाओं से एमओयू साइन किया गया है.
उन्होंने कहा कि पटना, चंपारण और किशनगंज सहित 710 अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में यह योजना शुरू की गयी है. विश्व बैंक ने इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए 350 करोड़ का ऋण देने की स्वीकृति दी है.
शत-प्रतिशत सहयोग
कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि ‘नयी मंजिल’ कार्यक्रम की सफलता के लिए हमारा विभाग शत-प्रतिशत सहयोग करेगा. उन्होंने स्वीकार किया कि अल्पसंख्यकों को देश में सबसे अधिक सहानुभूति की जरूरत है. इस बात को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा है.
तभी उनके लिए ‘नयी मंजिल’ कार्यक्रम शुरू की गयी है. आने वाले दिनों में यह कार्यक्रम और सफल होगा. बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने कहा कि बिहार सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की है. अल्पसंख्यक छात्रों को 1,800 रुपये की छात्रवृति दी जा रही है, किंतु केंद्र इस मद में एक-एक हजार रुपये ही दे रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से अल्पसंख्यक कल्याण
मद में राशि बढ़ाने की मांग की.
कार्यक्रम को जदयू सांसद गुलाम रसूल बलियाबी सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया.
8वीं और 10वीं कक्षा के छात्र सम्मानित
पटना : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजम हेपतुल्ला ने ‘नई मंजिल’ कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शनिवार को बिहार के 10 छात्रों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया. सम्मानित होनेवालों में 10वीं कीसबीना परवीन, इरफान आलम, हामीद जैदी और शाहीद अहमद , जबकि आठवीं की छात्रों में असगरी खातून, अफसाना खातून, मुजम्मिल, यासमिन, शबाना परवनी और उज्जमा नाजिम शमिल थी. छात्रों को कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने भी सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement