Advertisement
अच्छी अंगरेजी बोलता हूं इसलिए केरल का प्रभारी
पटना : केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी शनिवार को ‘नयी मंजिल योजना’ के उद्घाटन समारोह में अपने अंदर की पीड़ा बयान करने से खुद को रोक नहीं पाये. उन्होंने कहा कि वे पढ़े-लिखे हैं, अच्छी अंगरेजी बोल लेते हैं, इसी लिए पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे हिंदी पट्टी के प्रदेशों […]
पटना : केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी शनिवार को ‘नयी मंजिल योजना’ के उद्घाटन समारोह में अपने अंदर की पीड़ा बयान करने से खुद को रोक नहीं पाये. उन्होंने कहा कि वे पढ़े-लिखे हैं, अच्छी अंगरेजी बोल लेते हैं, इसी लिए पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे हिंदी पट्टी के प्रदेशों का प्रभारी नहीं बनाती.
उन्हें प्रभारी बनाया भी जाता है, तो केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु का.उन्होंनेकहा कि आज का कार्यक्रम राजनीतिक बातें करने की नहीं है, किंतु बोलना पड़ रहा है. बिहार को सोनपुर-दीघा रेल लाइन के लिए पहली नींव रामविलास पासवान ने 1997 में रखी थी. तब इस पुल का बजट मात्र 600 करोड़ का था. आज यह पुल 3000 करोड़ में बन कर तैयार हुआ है. 18 वर्ष बाद मेरा इस पुल पर ट्रेन से पटना आने का सपना पूरा हुआ. पुल से ट्रेन का सफर भी आधा-अधूरा ही हो रहा है.
उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ का मकसद तब-तक पूरा नहीं होगा, जब-तक ‘इंडिया स्कील’ नहीं बनेगा. बिहार के साथ न्याय कहां हुआ? बिहार का एक हिस्सा आज भी गरीबी ङोल रहा, तो दूसरा हिस्सा संपन्नता. बिहार में उद्योग का प्रतिशत जीरो रहा है. प्रधान मंत्री की ‘नयी मंजिल योजना’ के तहत बिहार ‘हयूमन रिसोर्सेस हब’ बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement