Advertisement
मॉनसून सत्र : होर्डिग-पोस्टर पर विस में हंगामा
अंतिम दिन शोर-शराबे के बीच सरकार ने रखा अपना वक्तव्य पटना : विधानसभा में शुक्रवार को भाजपा ने जदयू के होर्डिग्स-बैनर को ले कर जम कर हंगामा किया. प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई. भाजपा विधायक जदयू के बैनर-पोस्टर पर बेतहाशा खर्च को […]
अंतिम दिन शोर-शराबे के बीच सरकार ने रखा अपना वक्तव्य
पटना : विधानसभा में शुक्रवार को भाजपा ने जदयू के होर्डिग्स-बैनर को ले कर जम कर हंगामा किया. प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई.
भाजपा विधायक जदयू के बैनर-पोस्टर पर बेतहाशा खर्च को ले कर सरकार से स्पष्टीकरण देने की मांग को ले कर वेल में हंगामा करने लगे. विपक्ष के हंगामे को ले कर विधानसभा अध्यक्ष को दो घंटों के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
जैसे ही विधानसभा की द्वितीय पाली शुरू हुई, विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव ने जदयू के बैनर-पोस्टर पर सवाल खड़े कर दिये. उन्होंने कहा कि शहर में जो भी बैनर-पोस्टर जदयू के लगे हैं, वह सरकारी खर्च पर लगाये गये हैं.
बैनर-पोस्टर यदि जदयू के नहीं हैं, तो सरकार का कोई मोनोग्राम भी क्यों नहीं लगाया गया? जदयू के बैनर-पोस्टरों पर हाई कोर्ट ने भी टिप्पणी की है. क्या सिर्फ बैनर-पोस्टर के नाम पर ही सूचना विभाग का बजट 90 करोड़ नहीं किया गया है? उन्होंने सरकार से इस मामले पर सदन में वक्तव्य देने की मांग की.
जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा अपने नेता के चेहरा लगा कर बैनर-पोस्टर लगा रही है, किंतु उसे बिहार में पसंद नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि 11 करोड़ की आवादी वाले बिहार में सूचना विभाग का बजट महज 90 करोड़ का है, किंतु ढ़ाई करोड़ की आबादी वाले हरियाणा में इस विभाग का बजट हजारों करोड़ का है, इस पर भाजपा ने चुप्पी क्यों साध रखी है? उन्होंने कहा कि बिहार में सूचना विभाग के बजट या सरकारी तंत्र का कोई दुरुपयोग नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement