Advertisement
उठ रहे सवाल : एक तीर से दो निशाने की तो नहीं थी साजिश?
पटना : अविनाश के हत्यारों की एक तीर से दो निशाना साधने की कहीं साजिश तो नहीं थी? यह सवाल भी अब उठ रहा है. अविनाश के परिजनों ने मंदिर के पुजारी पन्ना लाल गुप्ता व उनके परिजनों पर हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया है. परिजनों ने वार्ड काउंसेलर के चुनाव को लेकर […]
पटना : अविनाश के हत्यारों की एक तीर से दो निशाना साधने की कहीं साजिश तो नहीं थी? यह सवाल भी अब उठ रहा है. अविनाश के परिजनों ने मंदिर के पुजारी पन्ना लाल गुप्ता व उनके परिजनों पर हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया है.
परिजनों ने वार्ड काउंसेलर के चुनाव को लेकर दुश्मनी होने की बात कही. लेकिन, घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस को एक भी ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे यह प्रमाणित हो कि पन्ना लाल गुप्ता व उनके परिवार के अन्य सदस्य घटना को अंजाम दिलाने की साजिश में शामिल रहे हैं.
फिर अब तक घटना में शामिल तीनों में से एक भी शूटर नहीं पकड़ाया है. ऐसे में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं अपराधी दुर्गा मंदिर के आगे घटना को अंजाम देकर एक तीर से दो निशाना तो नहीं लगा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर छह में से तीन आरोपित पुजारी पन्ना लाल गुप्ता, दर्शन उर्फ गुड्डु व पूर्व वार्ड पार्षद ज्योति गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आशंका को इस बात से भी बल मिलता है कि आखिर अपराधियों ने उस जगह को ही हत्या के लिए क्यों चुना? अविनाश अपनी गाड़ी आइएमए हॉल के पास लगा कर वे पैदल ही द्वारिका नाथ लेन गली हो कर दलदली की ओर आया था. आइएमए हॉल से लेकर दलदली रोड तक की दूरी लगभग आधा किलोमीटर के आसपास है.
खास बात यह कि दलदली रोड में तो लोगों की थोड़ी भीड़ भी रहती है, लेकिन आइएमए हॉल से द्वारिका नाथ लेन गली में सुबह में लोगों की संख्या भी काफी कम रहती है. अपराधी आसानी से इस गली में भी घटना को अंजाम दे सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह सब अनुसंधान का विषय है.
जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा : एसएसपी
घटना के संबंध में एसएसपी विकास वैभव का कहना हैकि फिलहाल किसी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं की है. घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की खोजबीन जारी है.
छह में से तीन नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर मामले से रहस्य उजागर कर देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement