Advertisement
जदयू प्रदेश अध्यक्ष से मिले यूरोपीय यूनियन के प्रतिनिधि
पटना : यूरोपीयन यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने एनडीए से कैसे अलग हुए, चुनाव में क्या मुद्दा होगा, किस आधार पर चुनाव होगा, बिहार की राजनीतिक परिस्थिति क्या है समेत कई सवाल किये. इस पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें प्रश्नवार जवाब दिया. राजद […]
पटना : यूरोपीयन यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने एनडीए से कैसे अलग हुए, चुनाव में क्या मुद्दा होगा, किस आधार पर चुनाव होगा, बिहार की राजनीतिक परिस्थिति क्या है समेत कई सवाल किये. इस पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें प्रश्नवार जवाब दिया.
राजद व हम के नेताओं से भी की मुलाकात : यूरोपियन यूनियन का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूव्रे, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव व युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम सहित अन्य नेताओं से भी मिला.
श्रीमती अने मारकेल के नेतृत्व में आये प्रतिनिधि मंडल ने राजद से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी व गंठबंधन को लेकर प्रश्न पूछे गये. हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेक्यूलर के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र से मुलाकात की. इन लोगों के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले में चर्चा हुई. बैठक के बाद नीतीश मिश्र ने कहा कि इस बैठक का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है.
प्रतिनिधिमंडल में यूरोपीयन यूनियन की फस्र्ट काउंसलर एनी मार्कल, लक्जमबर्ग दूतावास की लाउरे बर्टी, ब्रिटिश उच्चयोग रासेल लॉयड,स्पेन दूतावास की बीटरिज लोरेंजो, फिनलैंड दूतावास की सुवी टय़ोमिनेन और स्वीडन दूतावास के मार्कस हाल्कनेट शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement