पटना : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. अपराधी बेखौफ हो गये हैं. राजधानी वासी भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में गिरती विधि-व्यवस्था के मामले को संसद में उठायेंगे. यादव गुरुवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आयोजित सभा में को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद समर्थित जदयू की सरकार आम आदमी को सुरक्षा देने में पूरी तरफ विफल हो गयी है.
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की मांगों का समर्थन किया. पुलिस प्रशासन अपराधियों पर अंकुश लगाने के बजाय सत्ता शीर्ष पर बैठे लोगों की पिछलग्गू बन गयी है. प्रशासन पर से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है. राज्य भर में हत्या, लूट व बलात्कार की घटनाएं बढ़ गयी है. अधिकारी सचिवालय में बैठ कर पर कार्रवाई की घोषणा करते हैं, पर कहीं कार्रवाई दिखती नहीं है.