28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में विवाहिता की गयी जान

मसौढ़ी : मसौढ़ी और जहानाबाद की सीमा पर स्थित लोदीपुर गांव के पास गुरुवार की शाम बाइक से गिर कर 26वर्षीया विवाहिता रिंकू देवी की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में रिंकू देवी का दो वर्षीय पुत्र विवेक कुमार, गोतनी 22 वर्षीया नीतू कुमारी व उसकी डेढ़ साल की बच्ची अंजलि कुमारी के साथ […]

मसौढ़ी : मसौढ़ी और जहानाबाद की सीमा पर स्थित लोदीपुर गांव के पास गुरुवार की शाम बाइक से गिर कर 26वर्षीया विवाहिता रिंकू देवी की मौत हो गयी.
वहीं, इस घटना में रिंकू देवी का दो वर्षीय पुत्र विवेक कुमार, गोतनी 22 वर्षीया नीतू कुमारी व उसकी डेढ़ साल की बच्ची अंजलि कुमारी के साथ बाइक चला रहा रिंकू का देवर रोहित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को नदौल के एक नर्सिग होम में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम मसौढ़ी के मटौढ़ा निवासी राजकुमार की पत्नी रिंकू देवी अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर अपने मैके जहानाबाद के गुहा पाकड़ गांव में अपनी बीमार पिता को देखने जा रही थी. बाइक पर उसके साथ उसकी गोतनी नीतू अपने बच्ची अंजलि के साथ पीछे बैठी थी.
रिंकू अपने पुत्र विवेक को गोद में लेकर देवर रोहित से सट कर बैठी थी. जब बाइक लोदीपुर ठोकर के पास पहुंची , तो स्पीड ब्रेकर की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गयी और सभी लोग काफी दूर तक घसीटते हुए चले गये. हादसे में रिंकू देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें