बाढ़ : चर्चित पुटूस हत्याकांड में मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र प्रसाद के न्यायालय में बुधवार को पेश किया. मुकदमे में हाजिरी देने के बाद फिर कैदी वाहन से उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया. इस दौरान न्यायालय में […]
बाढ़ : चर्चित पुटूस हत्याकांड में मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र प्रसाद के न्यायालय में बुधवार को पेश किया.
मुकदमे में हाजिरी देने के बाद फिर कैदी वाहन से उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया. इस दौरान न्यायालय में एएसपी मनोज कुमार तिवारी व बाढ़ थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल के थानाध्यक्ष को विधि- व्यवस्था नियंत्रित करने में लगे रहे.
न्यायालय ने मुकदमे की अगली तिथि 18 अगस्त निर्धारित की है. विदित हो कि लहेरिया पोखर निवासी पवन कुमार उर्फ पुटुस की कुछ लोगों ने पीट- पीट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के पिता कपिल देव यादव के बयान के आधार पर अनंत सिंह को आरोपित बनाया गया था.