Advertisement
ऑटो में छात्र से छेड़खानी, झोला छाप डॉक्टर को लोगों ने पीटा
गांधी मैदान पुलिस ने पकड़ा, महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कोचिंग से अपने घर ऑटो से लौट रही था छात्र पटना : बोरिंग रोड स्थित कोचिंग से घर लौट रही आठवीं की छात्र के साथ झोला छाप डॉक्टर दवीश चंद्र उर्फ देवेंद्र (खुसरूपुर) ने रास्ते भर छेड़खानी की. छात्र ने विरोध किया और हो-हल्ला मचा […]
गांधी मैदान पुलिस ने पकड़ा, महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज
कोचिंग से अपने घर ऑटो से लौट रही था छात्र
पटना : बोरिंग रोड स्थित कोचिंग से घर लौट रही आठवीं की छात्र के साथ झोला छाप डॉक्टर दवीश चंद्र उर्फ देवेंद्र (खुसरूपुर) ने रास्ते भर छेड़खानी की. छात्र ने विरोध किया और हो-हल्ला मचा दिया.
इसके बाद लोगों ने गांधी मैदान थाने के गोलघर के समीप ऑटो रोक कर दवीश को उतारा और सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घटना की जानकारी मिलने पर गांधी मैदान पुलिस पहुंची, तो आरोपी वहां से भागने लगा. लेकिन, पुलिस की टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसे गांधी मैदान थाना ले आयी. जहां छात्र के परिजनों की शिकायत पर दवीश चंद्र के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. गांधी मैदान पुलिस ने बताया कि महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
रो रही थी छात्र : घटना के बाद छात्र काफी सकते में आ गयी थी और लगातार रो रही थी. उसे जब थाना लाया गया तब भी उसके आंसू नहीं रुक रहे थे. इसके बाद गांधी मैदान पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाया, तब वह शांत हुई.
बोरिंग रोड चौराहे पर ही बगल में बैठा था आरोपित
छात्र बेली रोड स्थित एक निजी स्कूल की आठवीं क्लास में पढ़ती है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह बोरिंग रोड स्थित अपने कोचिंग गयी थी. इसके बाद बोरिंग रोड चौराहे पर ऑटो पर पीरबहोर स्थित आवास जाने के लिए बैठी. इसी बीच दवीश चंद्र उर्फ देवेंद्र भी बगलवाली सीट पर बैठ गया.
इसके बाद उसने छात्र से छेड़खानी शुरू कर दी. पहले तो छात्र को पता नहीं चला और जब पता चला, तो उसने विरोध किया. तब तक ऑटो राजापुर-दूजरा, पुलिस लाइन चौराहा होते हुए गोलघर चौराहा पहुंच गयी थी.
छात्र ने जब हो-हल्ला मचाया, तो उसने अपनी गलती मानी. लेकिन, हो-हल्ला सुन कर लोगों को लगा कि ऑटो के अंदर कुछ हुआ है और फिर तुरंत ही ऑटो को रूकवा दिया. इसके बाद उसकी धुनाई शुरू कर दी गयी. काफी संख्या में लोग जुट गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement