Advertisement
जदयू को समर्थन की अपील
बांकीपुर में चला हर-घर दस्तक कार्यक्रम प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चला अभियान पटना : जदयू द्वारा आयोजित हर-घर-दस्तक कार्यक्रम मंगलवार को बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के सालीमपुर अहरा, वार्ड नं-37 एवं 38 के गली नंबर-1 में चलायी गयी. पार्टी के प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 90 घरों में दस्तक […]
बांकीपुर में चला हर-घर दस्तक कार्यक्रम
प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चला अभियान
पटना : जदयू द्वारा आयोजित हर-घर-दस्तक कार्यक्रम मंगलवार को बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के सालीमपुर अहरा, वार्ड नं-37 एवं 38 के गली नंबर-1 में चलायी गयी. पार्टी के प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 90 घरों में दस्तक दी गयी.
दस्तक देने के क्रम में लोगों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास पर चर्चा हुई. लोगों ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के अमन-चैन रहा. उनके द्वारा लिये गये संकल्प के अनुसार बिजली में सुधार से राज्यवासियों में काफी उत्साह है.
मूलभूत संरचनाओं के निर्माण से लोगों को स्वरोजगार का अवसर मिला, जिसके कारण नीतीश कुमार को फिर एक बार बिहार की कमान सौंपने को उत्सुक हैं.
कार्यक्रम में रवींद्र प्रसाद सिंह के अलावे, जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य ज्वाला प्रसाद, आशुतोष कुमार उर्फ पप्पु, दीपक कुमार, वार्ड नंबर-37 के अध्यक्ष बसंत कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार एवं उत्तम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
हर घर दस्तक में मंदिरी, एक्जीविशन रोड, सालिमपुर अहरा, गांधी मैदान थाना के पास (पुरानी पुलिस लाइन के पीछे), लोहानीपुर, कलेक्टेरियट घाट (पुलिस लाईन के पीछे),यारपुर डोमखाना, यारपुर मेस्तरपाड़ा, यारपुर मुसहरी, यारपुर चमड़टोली, चीना कोठी, हड़ताली मोड़, धोबी घाट और नया सचिवालय एवं पुराना सचिवालय के इर्द गिर्द मुहल्लों में संपर्क किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement