Advertisement
15 दिनों की दवा बची है 255 एचआइवी पीड़ित बच्चों के लिए
पटना : बिहार में 255 बच्चे एचआइवी पीड़ित हैं, जिनके लिए अब अस्पतालों में फस्र्ट लाइन की महज 15 दिनों की दवा बची है. बावजूद इसके दवा मंगवाने की प्रक्रिया नहीं चल रही है. अगर समय रहते दवा नहीं पहुंची, तो इन बच्चों को दवा नहीं मिलेगी. इन बच्चों को अगर बाहर से दवा खरीदनी […]
पटना : बिहार में 255 बच्चे एचआइवी पीड़ित हैं, जिनके लिए अब अस्पतालों में फस्र्ट लाइन की महज 15 दिनों की दवा बची है. बावजूद इसके दवा मंगवाने की प्रक्रिया नहीं चल रही है. अगर समय रहते दवा नहीं पहुंची, तो इन बच्चों को दवा नहीं मिलेगी.
इन बच्चों को अगर बाहर से दवा खरीदनी पड़ी, तो एक माह में उसे पांच हजार खर्च करने पड़ेंगे, जो इन पीड़ितों के परिवारों के लिए संभव नहीं है. ऐसे में इन मरीजों की जान भी जा सकती है. फिलहाल पीएमसीएच, दरभंगा सहित लगभग एआरटी सेंटरों पर बच्चों को पांच दिनों की दवाएं दी जा रही हैं.
बच्चों को दी जानेवाली फस्र्ट लाइन
की दवा महज 15 दिनों की बची हुई है. दवा मंगवाने के लिए जब भी एड्स
कंट्रोल सोसाइटी में हमलोग जाते हैं, तो वहां से दवा के लिए बस आश्वासन ही
मिलता है.
– ज्ञान रंजन, अध्यक्ष, पटना नेटवर्क फोर पीपुल लिविंग विथ एचआइवी एड्स सोसाइटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement