Advertisement
पटना, दानापुर व पालीगंज में इसी माह शुरू होगी डोर स्टेप डिलेवरी
एसएफसी ने राशन डिलेवरी के लिए ट्रांसपोर्टर के साथ किया समझौता पटना : पटना अनुभाजन क्षेत्र के साथ ही दानापुर और पालीगंज अनुमंडल में इसी महीने से राशन की डोर स्टेप डिलेवरी शुरू हो जायेगी. बिहार राज्य खाद्य निगम ( एसएफसी) ने डिलेवरी के लिए ट्रांसपोर्टर के साथ समझौता कर लिया है. ट्रांसपोर्टर तय होने […]
एसएफसी ने राशन डिलेवरी के लिए ट्रांसपोर्टर के साथ किया समझौता
पटना : पटना अनुभाजन क्षेत्र के साथ ही दानापुर और पालीगंज अनुमंडल में इसी महीने से राशन की डोर स्टेप डिलेवरी शुरू हो जायेगी. बिहार राज्य खाद्य निगम ( एसएफसी) ने डिलेवरी के लिए ट्रांसपोर्टर के साथ समझौता कर लिया है.
ट्रांसपोर्टर तय होने के बाद आपूर्ति टास्क फोर्स ने इसी महीने से सभी डीलरों को डोर स्टेप डिलेवरी शुरू करने का आदेश दिया गया है. सोमवार को आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्देश जारी कर दिया गया.
एडीएम आपूर्ति अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राशनिंग अफसर के साथ संबंधित अनुमंडल के एसडीओ भी मौजूद थे. एसएफसी के सिटी मैनेजर की गैर मौजूदगी में सभी एसडीओ को कहा गया कि वे इसी महीने से राशन के डिलेवरी को सभी डीलरों तक ले जाने के लिए सुनिश्चित
करायेंगे. इसके लिए जो भी समस्या हो उसे तुरंत सुलझा लें. अगस्त महीने का राशन इसी सिस्टम से डीलरों तक पहुंचेगा.डोर स्टेप डिलेवरी के लिए उपयोग में ली जाने वाली सभी गाड़ियां ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस से युक्त होंगे. बैठक में यह भी पता चला कि ट्रांसपोर्टर को तय करने में देरी की एक प्रमुख वजह यह थी कि गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम बेहतर नहीं था. इसी कारण से कई ट्रांसपोर्टर से बात हुई और फिर अंतत: मानकों पर खरा पाने के बाद चयन किया गया.
इन वाहनों में जीपीएस सिस्टम होने के कारण अब भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने की उम्मीद है. सभी गाड़ियां गोदाम से जैसे ही डीलरों को डोर स्टेप डिलेवरी करने के लिए चलेगी. उसी समय से इसका लोकेशन मॉनिटर किया जाने लगेगा. यह कहीं भी रूकेगा तो उसकी जानकारी एसएफसी मुख्यालय के साथ जिला आपूर्ति को भी मिल जायेगी.
इसके कारण गाड़ियां जहां तहां रोक कर राशन की बंदरबांट नहीं कर सकेगी. पटना शहरी क्षेत्र,दानापुर और पालीगंज में यह काम शुरू होने के बाद अगले महीने यानी सितंबर में बाढ़, मसौढ़ी और पटना सिटी अनुमंडल का नंबर आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement