35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 डीएम और 22 एसपी का तबादला, 16 साल बाद पटना में फिर महिला डीएम

चुनाव की आहट : बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेर-बदल कुल 46 आइएएस और 43 आइपीएस इधर-से-उधर पटना : राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 46 आइएएस व 43 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. आइएएस के तबादले में प्रधान सचिव, सचिव […]

चुनाव की आहट : बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेर-बदल
कुल 46 आइएएस और 43 आइपीएस इधर-से-उधर
पटना : राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 46 आइएएस व 43 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. आइएएस के तबादले में प्रधान सचिव, सचिव और 28 जिला पदाधिकारी भी शामिल हैं. वहीं आइपीएस के तबादले में एक आइजी, एक डीआइजी और 39 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. इसमें 22 जिलों के एसपी भी शामिल हैं. इसमें दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. सीतामढ़ी के डीएम प्रतिमा एस कुमार वर्मा को पटना का नया डीएम बनाया गया है.
खगड़िया के एसपी धूरत सायली सबलाराम को पटना पूर्वी का सिटी एसपी बनाया गया है. सामान्य प्रशासन व गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. सेंटर फॉर गुड गवर्नेस सोसायटी के महानिदेशक सह कार्यपालक निदेशक रामेश्वर सिंह का भी तबादला किया गया है. 1983 बैच के सिंह को
स्थानांतरित करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया है. पटना के आयुक्त और डीएम दोनों को बदला गया है.मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम के प्रस्तावित हाइप्रोफाइल दौरे से पहले ये तबादले किये गये. टीम सात और आठ अगस्त को जमीनी स्थिति का आकलन करने और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा करने के लिए दौरा करेगी. ऐसी संभावना है कि इस माह के अंत तक चुनाव की तारीख की भी घोषणा कर दी जायेगी
16 साल बाद पटना में फिर महिला डीएम
पटना : पटना जिले को 16 साल बाद महिला डीएम मिलने जा रही हैं. प्रतिमा एस वर्मा पटना की 79 वीं डीएम होगी. श्रीमती वर्मा वर्तमान में सीतामढ़ी में डीएम के पद पर तैनात हैं. इनसे पहले जुलाई 1999 में राज बाला वर्मा पटना की पहली महिला डीएम बनी थीं. श्रीमती वर्मा 1996 से 1999 के बीच में तीन बार डीएम के पद पर रही थी. अब प्रतिमा एस वर्मा दूसरी महिला आइएएस होंगी जो पटना डीएम के पद को सुशोभित करेंगी.
शिवशंकर मिश्र को सौंपा पद : शनिवार को तबादले की अधिसूचना जारी होते ही पटना के निवर्तमान डीएम अभय कुमार सिंह ने शाम में प्रभारी अपर समाहर्ता शिवशंकर मिश्र को प्रभार सौंप दिया. शिवशंकर मिश्र अभी जिले में सबसे वरिष्ठ पदाधिकारी हैं.
चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला करना जदयू और राजद की पुरानी आदत है. चुनाव में मदद के लिए ऐसा किया गया है. ये अधिकारी किसी दल के पक्ष में काम न करें. उन्हें अपनी लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी चाहिए.
सुशील कुमार मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री
आइएएस-आइपीएस का तबादला सामान्य प्रक्रिया है. ये अधिकारी बहुत दिनों से एक ही जगह जमे हुए थे इसलिए तबादला हुआ है. हमलोग किसी के दबाव में नहीं आते हैं, ना ही किसी के दवाब में काम करते हैं और ना ही किसी से प्रभावित होते हैं.
विजय चौधरी, जल संसाधनमंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें