Advertisement
मदरसा के छात्रों को जीआरपी ने समझा बाल मजदूर, रोका
पटना : पटना जंकशन पर मदरसा के 29 छात्रों को चाइल्ड लाइन की सूचना पर बाल मजदूर समझ जीआरपी की टीम ने रोक लिया और ट्रेन निकल गयी. छात्र पटना-सिकंदराबाद ट्रेन में बैठ चुके थे. मामले की जानकारी मिलने पर छात्रों के परिजन पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. करीब दो घंटे तक जीआरपी व […]
पटना : पटना जंकशन पर मदरसा के 29 छात्रों को चाइल्ड लाइन की सूचना पर बाल मजदूर समझ जीआरपी की टीम ने रोक लिया और ट्रेन निकल गयी. छात्र पटना-सिकंदराबाद ट्रेन में बैठ चुके थे. मामले की जानकारी मिलने पर छात्रों के परिजन पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.
करीब दो घंटे तक जीआरपी व परिजनों के बीच नोक -झोंक होती रही और फिर मामला सलटा. इसके बाद जीआरपी ने शनिवार को संघमित्र एक्सप्रेस से सभी छात्रों को रवाना किया. ये सभी छात्र किशनगंज के थे और हैदराबाद में मो रहीम के मदरसा में पढ़ाई करने जा रहे थे.
चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि ने दी थी सूचना
बताया जाता है कि शुक्रवार को 29 छात्र पटना-सिकंदराबाद में हैदराबाद जाने के लिए बैठे थे. इसी बीच पटना जंकशन पर रहे चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि ने जीआरपी को जानकारी दी कि ये सभी बाल मजदूर हैं. इसके बाद चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधियों ने जीआरपी की मदद से सारे बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद छानबीन की गयी, तो मामला सत्य पाया गया.
इसी बीच ट्रेन निकल गयी. इधर घटना की जानकारी मिलने पर छात्रों के परिजन भी स्टेशन पर पहुंच गये. उन लोगों ने ट्रेन जाने के बाद हंगामा शुरू कर दिया. उन लोगों का कहना था कि उस ट्रेन में सबका टिकट था और वे लोग अब कैसे वहां जायेंगे. इसके बाद शनिवार को दूसरी ट्रेन से बच्चे भेजे गये. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी बच्चों को संघमित्र एक्सप्रेस से हैदराबाद भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement