Advertisement
ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय में की तालाबंदी
छात्रों ने दो घंटे तक जाम की सड़क पालीगंज : छात्रों से स्कूल में गांजा मंगवाने, भवन निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने, मध्याह्न् भोजन बंद रहने, छात्रवृत्ति-पोशाक राशि नहीं बांटने व स्थानीय शिक्षकों के तबादले समेत कई मुद्दों को लेकर शनिवार को छात्रों व अभिभावकों ने मध्य विद्यालय अंकुरी में तालाबंदी कर महाबलीपुर-रनिया तालाब […]
छात्रों ने दो घंटे तक जाम की सड़क
पालीगंज : छात्रों से स्कूल में गांजा मंगवाने, भवन निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने, मध्याह्न् भोजन बंद रहने, छात्रवृत्ति-पोशाक राशि नहीं बांटने व स्थानीय शिक्षकों के तबादले समेत कई मुद्दों को लेकर शनिवार को छात्रों व अभिभावकों ने मध्य विद्यालय अंकुरी में तालाबंदी कर महाबलीपुर-रनिया तालाब पथ पर टायर जला कर करीब दो घंटे तक जाम रखा. सुबह 10 से 12 बजे तक रहे इस जाम के दौरान प्रधानाध्यापक व बीइओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
बाद में बुद्धिजीवियों व अन्य ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों ने बीइओ को जब घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने ग्रामीणों पर ही प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दे डाली, जिससे ग्रामीण और उग्र हो गये और शिक्षकों के साथ बीइओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे.
इस बाबत प्रधानाध्यापक से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. इस बाबत पूछे जाने पर बीइओ जवाहर प्रसाद ने कहा कि अब तक ग्रामीणों के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement