28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीड ब्रेकर को स्मूथ बनाइए : हाइकोर्ट

पटना : पटना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा है कि वह सूबे की सड़कों पर से स्पीड ब्रेकर तत्काल हटवाये. कार्यकाल के अंतिम दिन मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी और न्यायाधीश अंजना मिश्र की अदालत ने कहा कि जहां स्पीड ब्रेकर रहना जरूरी है,वहां उसे स्मूथ बनाया जाना चाहिए. सुनवाई के दौरान मुख्य […]

पटना : पटना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा है कि वह सूबे की सड़कों पर से स्पीड ब्रेकर तत्काल हटवाये. कार्यकाल के अंतिम दिन मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी और न्यायाधीश अंजना मिश्र की अदालत ने कहा कि जहां स्पीड ब्रेकर रहना जरूरी है,वहां उसे स्मूथ बनाया जाना चाहिए.
सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि 27 जुलाई को जब वह राजगीर की यात्र पर थे. उस दौरान तीन जगहों पर उन्हें खतरनाक ठोकर का अनुभव हुआ. सरकार की ओर से उन्हें बताया गया कि तीनों जगहों के समीप मंदिर, मसजिद और स्कूल हैं. इस कारण वहां स्पीड ब्रेकर बना हुआ है.
इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि उसे हटाया नहीं जा सकता है, तो स्मूथ बनाइए ताकि गाड़ियों को चलने में परेशानी नहीं हो. सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि दक्षिण बिहार की सड़कों पर 2200स्पीड ब्रेकर थे, जबकि उत्तर बिहार में इनकी संख्या करीब साढ़े चार सौ थी. इनमें अधिकतर को हटा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें