35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर की मौत पर हंगामा, सड़क जाम

परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का लगाया आरोप, ठेकेदार ने बताया बेबुनियाद पटना : शास्त्री नगर के राजाबाजार स्थित मछली गली में संदिग्ध परिस्थिति में स्थानीय निवासी मजदूर गोविंद बिंद (55 वर्षीय) की मौत हो गयी. परिजनों व मुहल्लेवालों ने ठेकेदार इरफान (समनपुरा) व सहयोगियों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया. घटना के […]

परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का लगाया आरोप, ठेकेदार ने बताया बेबुनियाद
पटना : शास्त्री नगर के राजाबाजार स्थित मछली गली में संदिग्ध परिस्थिति में स्थानीय निवासी मजदूर गोविंद बिंद (55 वर्षीय) की मौत हो गयी. परिजनों व मुहल्लेवालों ने ठेकेदार इरफान (समनपुरा) व सहयोगियों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया. घटना के विरोध में लोगों ने शव के साथ राजाबाजार में आगजनी कर सड़क जाम की व राहगीरों से बदतमीजी की.
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, डीएसपी मो शिब्ली नोमानी समेत शास्त्री नगर पुलिस पहुंची. काफी कोशिश के बाद शव का पोस्टमार्टम हो सका.
इधर हंगामे व प्रदर्शन को लेकर दो घंटे तक यातायात बाधित रही और वहां पर अफरातफरी मची रही. इसके कारण बेली रोड में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. जाम हटने के बाद उसे सामान्य होने में एक घंटा और लग गया. इस दौरान स्कूली बस व एंबुलेंस भी फंसी रही. परिजनों के बयान पर इरफान के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, वहीं ठेकेदार ने आरोप को बेबुनियाद बताया है तथा सिर पर पत्थर गिरने से उसकी मौत हुई है.
ठेकेदार से बकाया लेने की बात कह निकला था
गोविंद शुक्रवार की सुबह अपने परिजनों को यह बता कर घर से निकला था कि वह ठेकेदार से बकाया आठ हजार रुपये मांगने समनपुरा जा रहा है और थोड़ी देर में लौट जायेगा.
इसके बाद वह अचेतावस्था में आइजीआइएमएस के पास मिला. उसे राजाबाजार के एक व्यक्ति ने पहचाना. इसके बाद घरवालों को जानकारी हुई. घटना की जानकारी मिलने से काफी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गये, लेकिन तब तक मजदूर गोविंद बिंद की की मौत हो चुकी थी. परिजनों के अनुसार उसके सिर और शरीर के अन्य अंगों में चोट के निशान पाये गये थे. इसके बाद लोग मौत का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे.
जब भी पुलिस शव उठाती, लोग छीन लेते
पुलिस के लाख समझाने पर भी प्रदर्शनकारी नहीं मान रहे थे. वे आरोपितों पर कार्रवाई करने व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. तब पुलिस ने आंशिक बल का प्रयोग कर सड़क जाम को हटाया और शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन लोग भी अड़ गये.
शव को उठाने नहीं दिया. पुलिस जहां शव को कब्जे में लेती, लोग शव को छीन लेते. काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आइजीआइएमएस ले गयी. वहां भी लोगों ने हंगामा किया और शव छीनने का प्रयास किया. पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग कर शव को काफी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों के हवाले किया.
छानबीन की जा रही है
परिजनों ने पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष ने पूछताछ में यह जानकारी दी है कि सिर पर पत्थर गिरने से चोट लगी थी. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
– विकास वैभव, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें