28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं छोड़ा छात्रों को तो किया हंगामा

रंगदारी मामले में सायंस कॉलेज के तीन छात्र बुधवार को हुए थे गिरफ्तार पटना : पटना विवि के सायंस कॉलेज गेट के समीप अशोक राजपथ पर गिरफ्तार तीन छात्रों को रिहा करने की मांग को लेकर काफी संख्या में छात्र सड़क पर उतरे और उन्होंने जम कर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने सड़क जाम […]

रंगदारी मामले में सायंस कॉलेज के तीन छात्र बुधवार को हुए थे गिरफ्तार
पटना : पटना विवि के सायंस कॉलेज गेट के समीप अशोक राजपथ पर गिरफ्तार तीन छात्रों को रिहा करने की मांग को लेकर काफी संख्या में छात्र सड़क पर उतरे और उन्होंने जम कर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने सड़क जाम कर दो वाहनों में तोड़-फोड़ किया, साथ ही राहगीरों से बदतमीजी की.
इस दौरान छात्रों ने टायर जला कर आगजनी की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी और यातायात की स्थिति काफी खराब हो गयी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया.
रंगदारी मामले में पकड़े गये थे छात्र
जानकारी के अनुसार अशोक राजपथ पर गुरुवार को हंगामा कर रहे दो छात्रों को पीरबहोर पुलिस ने पकड़ा. तब जाकर अशोक राजपथ यातायात सुचारु हुई. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
इस मामले में पीरबहोर थाने में पांच नामजद व एक दर्जन से अधिक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छात्रों को पकड़ने के लिए पीरबहोर पुलिस ने सायंस कॉलेज में छापेमारी की. हालांकि कोई भी आरोपित नहीं मिला. वहीं पीरबहोर थाना के थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि बुधवार को पुलिस रंगदारी मामले में तीनों छात्रों को गिरफ्तार किया था. मामले की छानबीन की जा रही है.
यह है मामला
बुधवार को सायंस कॉलेज में हो रहे निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने हंगामा किया था. इस दौरान छात्रों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व नोक-झोंक की थी.
इसके बाद तीन छात्र राज सिन्हा, सिन्हा साहब और अभिषेक रंजन को पकड़ लिया गया था. इसकी पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार छात्रों को जेल भेज दिया गया था. उन्हीं छात्रों को रिहा करने की मांग को लेकर छात्र गुरुवार को सड़क पर उतरे थे.
जाम किया तो होगी प्राथमिकी
पीरबहोर थाने में हंगामा करनेवाले छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. किसी को भी सड़क जाम और हंगामा कर आम लोगों को परेशान करने का अधिकार नहीं है.
यह अपील की जाती है कि कोई भी व्यक्ति मांगों या अन्य कारणों से सड़क जाम या हंगामा न करें, अन्यथा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
– विकास वैभव, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें