Advertisement
खुसरूपुर : घुसखोर जमादार पकड़ाया
खुसरूपुर : खुसरूपुर में निगरानी विभाग पटना की टीम ने एक जमादार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया और अपने साथ पटना ले गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोसीमपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक दास के साथ पिछले दिनों गांव में ही मारपीट हुई थी. इसी केस को मजबूत करने के नाम पर […]
खुसरूपुर : खुसरूपुर में निगरानी विभाग पटना की टीम ने एक जमादार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया और अपने साथ पटना ले गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोसीमपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक दास के साथ पिछले दिनों गांव में ही मारपीट हुई थी.
इसी केस को मजबूत करने के नाम पर खुसरूपुर थाने में पदस्थापित जमादार योगेंद्र यादव बराबर रिश्वत की मांग कर रहा था. इसकी सूचना अशोक दास ने पूर्व से ही निगरानी विभाग को दे रखी थी.गुरुवार को अशोक दास ने थाने के बाहर रेलवे स्टेशन के पास उक्त जमादार को बुला कर दस हजार रुपये रिश्वत दी. तभी निगरानी विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसकी पुष्टि करते हुए ग्रामीण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तार जमादार को पटना लाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement