Advertisement
बिंद टोली के 205 परिवारों का कुर्जी मोड़ पर जमीन
दो सप्ताह में काम किया जायेगा पूरा पटना : दीघा-पहलेजा में बाधा बनी बिंद टोली के संबंध में हाइकोर्ट के निर्णय के बाद जिला प्रशासन ने बिंद टोली को वहां से हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है. बिंद टोली के 205 परिवारों को वहां पर से हटा कर कुर्जी मोड़ पर गंगा किनारे ही […]
दो सप्ताह में काम किया जायेगा पूरा
पटना : दीघा-पहलेजा में बाधा बनी बिंद टोली के संबंध में हाइकोर्ट के निर्णय के बाद जिला प्रशासन ने बिंद टोली को वहां से हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है. बिंद टोली के 205 परिवारों को वहां पर से हटा कर कुर्जी मोड़ पर गंगा किनारे ही सात एकड़ की जमीन पर पुनर्वासित किया जायेगा.
गुरुवार को प्रशासनिक टीम ने इसे लेकर बिंद टोली का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद इसकी रिपोर्ट पर एक सप्ताह के बाद पुनर्वास शुरू कर दिया जायेगा. इसमें 186 परिवार ऐसे हैं, जो रेलवे लाइन के किनारे हैं और 19 परिवार कुछ दूरी पर बसे हुए हैं. नये निर्णय के आलोक में ये सभी परिवार अब वहां से हटा कर गंगा किनारे बसा दिये जायेंगे. दो सप्ताह में पुनर्वास का काम खत्म हो जायेगा.
अधिकारियों की एक टीम सुलझायेगी समस्या
इधर, पाटलिपुत्र स्टेशन के शुरू होने में जलालपुर में बाधा बन रही सड़क की समस्या पर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से पहल की है. डीएम अभय कुमार सिंह ने इस मसले को सुलझाने के लिए अधिकारियों की एक टीम बनायी है. यह टीम पूरे मसले का अध्ययन करेगी और फिर सड़क बनाने की दिशा में काम करेगी.
डीएम ने बताया कि रेलवे से यदि दो प्लॉट जमीन मिल जाती है, तो सरकार उस पर सड़क बनाने की दिशा में काम करेगी. यह जमीन उन्हें राज्य सरकार की ओर से ही दी गयी थी. यदि रेलवे सहमत हो तो जमीन के एवज में उन्हें राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. इधर रेलवे सूत्रों की मानें तो कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement