35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक में लगी आग,12 लाख की संपत्ति जली

पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के समीप में गुरुवार की सुबह ब्रांडेड कंपनी के गोदाम के बाहर खड़े कंटेनर ट्रक में आग लग गयी. इस घटना में ट्रक पर लदे कुरकुरे व चिप्स समेत अन्य नमकीन, जो लगभग 12 लाख रुपये के थे, जल कर नष्ट हो गये. ट्रक में अगलगी […]

पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के समीप में गुरुवार की सुबह ब्रांडेड कंपनी के गोदाम के बाहर खड़े कंटेनर ट्रक में आग लग गयी. इस घटना में ट्रक पर लदे कुरकुरे व चिप्स समेत अन्य नमकीन, जो लगभग 12 लाख रुपये के थे, जल कर नष्ट हो गये. ट्रक में अगलगी की खबर पाकर मौके पर तीन फायर यूनिट पहुंची और आग को बुझाया. इस दरम्यान गोदाम के पास अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी .
बैटरी की चिनगारी से हादसा: पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोदाम के बाहर अनलोड होने के लिए खड़े ट्रक में लगी बैटरी की चिनगारी ने आग को प्रचंड कर दिया. आग सुबह करीब साढ़े दस बजे लगी.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पटना सिटी से दो फायर यूनिट व एक फायर यूनिट कंकड़बाग से पहुंची. इसके बाद लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि गोदाम प्रबंधक नीरज कुमार की ओर से लिखित में दिया गया है, जिसमें 12 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जतायी गयी है.
इधर, फायरकर्मियों का कहना है कि अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि बैटरी की चिनगारी से यह घटना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें