Advertisement
शौचालय निर्माण के लिए मिलेगा 12 हजार
दानापुर : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में बुधवार को बोर्ड की बैठक अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने कहा कि बरसात व दशहरा को लेकर बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक वार्ड में दस-दस एलक्ष्डी लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. चार-चार चापाकल लगाने का […]
दानापुर : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में बुधवार को बोर्ड की बैठक अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने कहा कि बरसात व दशहरा को लेकर बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक वार्ड में दस-दस एलक्ष्डी लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
चार-चार चापाकल लगाने का प्रस्ताव : उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्याओं को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में चार-चार चापाकल लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं, जिस मकान में शौचालय नहीं है,
वैसे परिवारों को चिह्न्ति कर शौचालय निर्माण कराने के लिए प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपये प्रदान किया जायेगा. मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग मशीन से दवा के छिड़काव के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को कहा गया है़ सगुना मोड़ पर जनहित को देखते हुए सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया
साथ ही गोला रोड पर गोलंबर निर्माण कराने के लिए पथ निर्माण विभाग को पत्र भेजा गया़ उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के मद्देनजर नगर में साफ -सफाई के साथ प्रत्येक वार्ड में ब्लीचिंग व चूना छिड़काव के लिए पार्षदों को दिया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी अंजू कुमारी ने कहा कि घर-घर जाकर टैक्स वसूली की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से नगर प्रबंधक कंचन कुमारी, पार्षद केदार सिंह यादव, अजय कुमार, गोपाल प्रसाद, संजय कुमार सिंह, सुबोध कुमार, संप्रभु साव, नीलेश देवी , नसीमा बानो, लालुनी देवी, सुचित्र देवी, अनिता देवी आदि मौजूद थे.
डोर-टू-डोर कचरा उठाव पर चर्चा
मसौढ़ी : बुधवार को नगर परिषद की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें मुख्य रूप से नगर क्षेत्र के सभी वार्डो में मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत 62 लाख रुपये से सभी 10 हजार 206 घरों से डोर-टू-डोर कचरा उठाव पर विशेष चर्चा हुई. इसके लिए टेंडर की प्रक्रि या जल्द ही पूरी कर ली जायेगी.
साथ ही इसके लिए उक्त राशि से कचरा उठाने केलिए 60 ठेला व दो ट्रैक्टर खरीद करने का भी निर्णय लिया गया. इसके आलावा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी वार्डो में कच्चे मकानों को चिह्न्ति कर पक्के मकान के लिए नगर विकास विभाग को रिपोर्ट सौंपने पर भी सहमति बनी. 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से सफाई मजदूरों के मानदेय व सभी वार्डो में एलक्ष्डी लाइट लगाने पर भी चर्चा हुई.
बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रजनीकांत कुमार ने की. मौके पर उपमुख्य पार्षद सत्येंद्र कुमार, पंकज कुमार सिंह, पन्ना लाल, पलटन सिंह, मिथिलेश कुमार , पप्पू चौधरी, जूली कुमारी, मीरा देवी ,रेणु कुमारी, खुशबू रानी ,पार्वती देवी आदि मौजूद थे . बैठक के पूर्व सभी सदस्यों ने डॉ अब्दुल कलाम के निधन पर शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement