Advertisement
स्मार्ट सिटी बनेंगे भागलपुर मुजफ्फरपुर व बिहारशरीफ
पटना : भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ बनेगा राज्य का स्मार्ट सिटी. राज्य सरकार ने इसकी अनुशंसा केंद्र से करने का निर्णय किया है. बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि तीनों शहरों को स्मार्ट […]
पटना : भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ बनेगा राज्य का स्मार्ट सिटी. राज्य सरकार ने इसकी अनुशंसा केंद्र से करने का निर्णय किया है. बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि तीनों शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्र सरकार राशि देगी.
यहां 24 घंटे बिजली, पानी, सफाई, ठोस कचरा प्रबंधन के अलावा बेहतर सार्वजनिक परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, इ गवर्नेस, गरीबों के लिए सस्ते दर पर घर देने की योजना सहित अन्य नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए केंद्र ने अलग से बजट का प्रावधान किया है. तीन साल के राजस्व संग्रह, कर्मियों को निर्धारित समय पर वेतन का भुगतान, बेहतर एकाउंट सिस्टम, जलापूर्ति के लिए कर की वसूली, नुरूम योजनाओं को समय पर लागू करना, शौचालय की व्यवस्था आदि की कसौटी पर इन तीनों शहरों का चयन किया गया है.
स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित हाइ पावर कमेटी ने लिया. कमेटी में सदस्य के रूप में वित्त, योजना एवं विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के प्रधान सचिव, भारत सरकार का शहरी विकास मंत्रालय , राज्य में एसपीभी के चयनित सीइओ,चयनित नगर निकायों के महापौर, नगर आयुक्त, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, पीएचइडी के प्रधान सचिव और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement