Advertisement
हाइकोर्ट के सवालों का जवाब देगी राज्य सरकार : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा बढ़ चला बिहार एक विजन डॉक्यूमेंट है और इस विजन 2025 के लिए आ लोगों के राय लिया जा रहा है. भाजपा नेता सुशील मोदी इस बात से काफी उत्साहित ना हो कि उनकी जीत हो गयी है. पटना हाइकोर्ट ने जो […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा बढ़ चला बिहार एक विजन डॉक्यूमेंट है और इस विजन 2025 के लिए आ लोगों के राय लिया जा रहा है. भाजपा नेता सुशील मोदी इस बात से काफी उत्साहित ना हो कि उनकी जीत हो गयी है.
पटना हाइकोर्ट ने जो आदेश दिया है उनका पालन किया जायेगा. साथ ही सरकार उच्च न्यायालय के सवालों का जवाब भी देगी. सुशील मोदी को कोर्ट के इस आदेश के बाद लग रहा है कि उन्होंने पूरा मैदान ही जीत लिया है, लेकिन हाइकोर्ट ने सिर्फ प्रचार प्रसार पर रोक लगाया है.
विजन डॉक्यूमेंट 2025 पर रोक नहीं लगाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम लोगों के नेता हैं और आम लोगों की चाह पर ही उनके मुताबिक ही आने वाले समय में नियम कानून बनाये जायेंगे. नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए इस दृष्टिपत्र तैयार करने की सोची है और इसके तहत आम लोगों का कैसा हो बिहार पर राय मांगी है.
सुशील मोदी अभी से इतरा रहे हैं, लेकिन उनको ये भी जान लेना चाहिए कि जो भी अभी तक अभियान चला है, वह सबसे सफल रहा है. उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन रथ का खर्च कहां से आ रहा है.
भाजपा पहले इस बात का खुलासा करे. 160 रथों को सभी विधानसभा में दौड़ाने में 400 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. ये पैसे कहां से आये, भाजपा बताये. नये प्रभारी के तौर पर धर्मेद्र प्रधान आये हैं ये 400 करोड़ उन्होंने ही व्यवस्था किया है व्यापमं घोटाला के जरिये.
मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाला के पैसों से बिहार में भाजपा रथ यात्र निकाल रही है. पूरे बिहार में भाजपा की ओर से सरकारी दीवारों पर वाल पेंटिंग के जरिये प्रचार किया जा रहा है. उसका भुगतान कौन करेगा.
2पूरे बिहार साढ़े चार लाख स्क्वायर फिट भाजपा ने सरकारी दीवारों को रंग दिया है. अब सुशील मोदी बताये कि सरकार पर वो आरोप लगा रहे थे कि जदयू सरकार मशीनरी का दुरुपयोग कर रही तो भाजपा ने कहां से दीवारों पर पेंटिंग करने का अधिकार लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement