Advertisement
दीघा पुल की बाधा दूर, दो सप्ताह में हटेगी बिंद टोली
पटना : बहुप्रतीक्षित दीघा-पहलेजा रेल मार्ग में एकमात्र बाधा बनी बिंद टोली की समस्या दूर कर ली गयी है. बुधवार को हाइकोर्ट ने रेल मार्ग के करीब स्थित बिंद टोली को दो सप्ताह में हटाने का आदेश दिया है. मुख्य न्यायाधीश एन नरसिम्हा रेड्डी और न्यायाधीश अंजना मिश्र के खंडपीठ ने इस संबंध में एकल […]
पटना : बहुप्रतीक्षित दीघा-पहलेजा रेल मार्ग में एकमात्र बाधा बनी बिंद टोली की समस्या दूर कर ली गयी है. बुधवार को हाइकोर्ट ने रेल मार्ग के करीब स्थित बिंद टोली को दो सप्ताह में हटाने का आदेश दिया है.
मुख्य न्यायाधीश एन नरसिम्हा रेड्डी और न्यायाधीश अंजना मिश्र के खंडपीठ ने इस संबंध में एकल पीठ के पूर्व के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि यदि बिंद टोली के निवासियों के पास जमीन के दस्तावेज हो, तो उन्हें मुआवजा दिया जा सकता है. लेकिन कागजात नहीं होने पर उन्हें दो सप्ताह में हटाया जायेगा.
छह एकड़ जमीन बनी थी बाधा
दीघा पुल के एप्रोच रोड में बिंद टोली की छह एकड़ जमीन काफी लंबे समय से बाधा बनी हुई है. जिला प्रशासन के हिसाब से यह जमीन खासमहल की है,लेकिन स्थानीय चंद्रवंशी सिंह द्वारा इसकी जमाबंदी कर रैयती जमीन घोषित करा ली गयी है. अब उनके द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है.
प्रशासन ने इस मामले में एलपीए दायर किया था,जिस पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने यह फैसला सुनाया. बिंद टोली की समस्या हल होने के बाद एप्रोच रोड पर रेलवे लाइन व सड़क बनाने का काम तेजी से हो सकेगा. फिलहाल इसकी वजह से दीघा पुल के इस छोर पर काम में बाधा आ रही है.
पटना : 2017 में गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती पर पटना सिटी में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक कवायद लगातार चल रही है. शहर में मेगा पार्किग से लेकर गुरुद्वारा से कंगन घाट तक सीधा रास्ता बनाया जायेगा.
एनएच के पास दीदारगंज में 250 एकड़ खेती की जमीन पर मेगा पार्किग स्पेस बनाने की सहमति डीएम ने दे दी है. पहले जयंती को लेकर 100 एकड़ में ही पार्किग बनाने की जगह तय की गयी थी. श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए 150 एकड़ और स्पेस की आवश्यकता के बाद मेगा पार्किग के प्रस्ताव को ग्रीन सिग्नल दिया गया है. यहां पर बड़ी गाड़ियों को पार्किग करने के बाद श्रद्धालु गुरुद्वारा की ओर जायेंगे.
किसानों को मुआवजा और किराया भी
मेगा पार्किग बनाने के लिए किसानों की सहमति ली जायेगी और इसके बाद एनएचएआइ के टॉल गेट के बगल में ही मेगा पार्किग निर्माण की तैयारी शुरू होगी. पटना सिटी के एसडीओ को इसके लिए प्राधिकृत किया गया है.
जिन किसानों की भी जमीन इसमें जायेगी उनमें सभी को एक फसल के मुआवजे के साथ किराये की राशि भी मिलेगी. एसडीओ जल्द ही इस संबंध में पहल शुरू करेंगे. इसका नजरी नक्शा,रकबा और खाता की जानकारी मांगी गयी है.
स्टेशन से गुरुबाग तक रास्ता
जिला प्रशासन ने पटना सिटी रेलवे स्टेशन से गुरु बाग तक चार किमी रास्ता निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है. सभी डिटेल्स पथ निर्माण विभाग के पास भेज दी गयी है. इस पर जल्द ही सहमति मिल जाने की उम्मीद है. इसके बाद श्रद्धालु रेलवे स्टेशन से सीधे गुरुद्वारा आ सकेंगे.
दीदारगंज में 250 एकड़ में पार्किग बनेगी. किसानों की सहमति ली जायेगी और उन्हें पर्याप्त मुआवजा भी दिया जायेगा. गुरुद्वारा से कंगनघाट तक भी 500 मीटर की सड़क बनायी जायेगी ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो.
अभय कुमार सिंह, डीएम, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement