35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर में सीट बढ़ायी तो देना होगा जुर्माना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कॉलेजों और स्कूलों को दिया निर्देश पटना : अब इंटर कॉलेज और स्कूलों को इंटर में 2015-17 सत्र में नामांकन के लिए संकायवार सीट बढ़ाना महंगा पड़ेगा. किसी भी कॉलेज को अब अगर इंटर के लिए सीट में वृद्धि करनी है,तो इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को एक संकाय […]

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कॉलेजों और स्कूलों को दिया निर्देश
पटना : अब इंटर कॉलेज और स्कूलों को इंटर में 2015-17 सत्र में नामांकन के लिए संकायवार सीट बढ़ाना महंगा पड़ेगा. किसी भी कॉलेज को अब अगर इंटर के लिए सीट में वृद्धि करनी है,तो इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को एक संकाय के लिए छह हजार रुपये अर्थदंड देना होगा.
समिति की ओर से हर कॉलेजों और स्कूलों में अलग-अलग सीट वृद्धि तय कर दी गयी. इसी के अंतर्गत कॉलेज और स्कूलों को अब नामांकन लेना है. अगर कोई स्कूल या कॉलेज पहले से निर्धारित सीटों में बढ़ोतरी करायेंगे,तो उन्हें इसके लिए समिति के पास आवेदन देना होगा.
समिति ने तमाम कॉलेज और स्कूलों से सीट वृद्धि को लेकर आवेदन मांगे थे. इसके लिए समिति ने मई से जून तक दो बार आवेदन देने की तिथि भी निकाली,लेकिन कॉलेज और स्कूल की ओर से सीट वृद्धि के लिए आवेदन नहीं दिये गये. अब जब अंतिम तिथि समाप्त हो गयी,तो स्कूल और कॉलेज समिति के पास आ कर आवेदन की प्रक्रिया करना चाह रहें हैं. ऐसे में समिति ने आदेश जारी किया है कि अब सीट वृद्धि के लिए आर्थिक दंड देना होगा.
निरीक्षण के लिए 15 हजार
सीट वृद्धि के लिए कॉलेजों और स्कूलों के द्वारा आवेदन देने के बाद समिति की ओर से निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण के बाद ही सीट वृद्धि का परमिशन मिलता है. निरीक्षण के लिए भी स्कूल और कॉलेज को 15 हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
इन कॉलेजों व स्कूलों को ऐसे देना होगा आर्थिक दंड
प्रस्वीकृत,डिग्री और अंगीभूत कॉलेज
– प्रति संकाय प्रथम सेक्शन – छह हजार (128 विद्यार्थियों के लिए)
– प्रति संकाय द्वितीय सेक्शन – 12 हजार (संबद्धता प्राप्त विद्यालयों के लिए )
– प्रति संकाय प्रथम सेक्शन – छह हजार (120 विद्यार्थी के लिए)
– प्रति संकाय द्वितीय सेक्शन – 12 हजार
सीट वृद्धि की जानकारी
– कॉलेज का नाम और कोड
– कॉलेज या स्कूल की प्रस्वीकृत संबद्धता प्राप्त संकाय
– शिक्षकों की सूची
– कमरों की संख्या, उनका क्षेत्रफल
– पठन पाठन का कार्य
– प्रयोगशाला की स्थिति
– मूल नामांकन सीट. संकायवार नामांकन की सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें