Advertisement
छात्र ने हिम्मत दिखायी मनचले को खूब पीटा
दानापुर : शाहपुर निवासी छात्र के साथ स्कूल परिसर में मनचले छात्र निपो कुमार ने छेड़खानी की़ छात्र ने विरोध किया, तो निपो मारपीट करने लगा़ इसके बाद छात्र ने भी हिम्मत दिखाते हुए मनचले की जम कर पिटाई कर दी़ इस संबंध में छात्र ने शाहपुर थाने में मनचले छात्र निपो कुमार के विरुद्ध […]
दानापुर : शाहपुर निवासी छात्र के साथ स्कूल परिसर में मनचले छात्र निपो कुमार ने छेड़खानी की़ छात्र ने विरोध किया, तो निपो मारपीट करने लगा़ इसके बाद छात्र ने भी हिम्मत दिखाते हुए मनचले की जम कर पिटाई कर दी़
इस संबंध में छात्र ने शाहपुर थाने में मनचले छात्र निपो कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़ दर्ज प्राथमिकी में छात्र ने बताया कि बुधवार को सियाराम इंटर स्कूल में नौवीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए सुबह करीब सवा नौ बजे गयी थी़
इसी दौरान वर्ग नौ का छात्र निपो कुमार स्कूल परिसर में उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा़ इस पर विरोध किया, तो मारपीट पर उतारू हो गया़ इसके बाद छात्राएं जुट गयीं और निपो की पिटाई कर दी. घटना के बाद स्कूल में हंगामा शुरू हो गया.
इसके बाद स्कूल के शिक्षक ने इसकी सूचना पुलिस को दी़ सूचना मिलने के बाद दारोगा अक्षयवर सिंह पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया. मनचला निपो पुलिस को देखते ही भाग गया़
पुलिस ने स्कूल परिसर से आरोपित की बाइक बरामद की है़ इस संबंध मेंथानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement