28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

176 पद खाली, कल तक कर सकेंगे आवेदन

मामला आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की नियुक्ति का – पुनपुन, धनरूआ, पटना सदर दो व पालीगंज में सर्वाधिक पद खाली पटना : जिले में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के खाली पड़े 176 पदों के लिए 31 जुलाई तक ही आवेदन जमा होंगे. योग्य महिला अभ्यर्थी इसके लिए विहित प्रपत्र में आवेदन भर कर संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में […]

मामला आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की नियुक्ति का
– पुनपुन, धनरूआ, पटना सदर दो व पालीगंज में सर्वाधिक पद खाली
पटना : जिले में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के खाली पड़े 176 पदों के लिए 31 जुलाई तक ही आवेदन जमा होंगे. योग्य महिला अभ्यर्थी इसके लिए विहित प्रपत्र में आवेदन भर कर संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा करा सकेंगे. अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र के साथ आवश्यक प्रमाणपत्रों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति भी लगानी होगी. इससे संबंधित मूल प्रमाणपत्र चयन के लिए आयोजित किये जाने वाले ग्राम सभाओं में प्रस्तुत करना होगा.
पांच को प्रकाशित होगी औपबंधिक मेधा सूची : आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर पांच अगस्त को औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इस औपबंधिक मेधा सूची के विरुद्ध 06 से 11 अगस्त तक आपत्तियां ली जायेंगी.
14 अगस्त को अंतिम रूप से मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. 20 से 31 अगस्त के बीच ग्राम सभाएं लगा कर चयन प्रक्रिया संपन्न कर ली जायेंगी.
शिकायत हो तो करें फोन : जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया कि स्थान की उपलब्धता के हिसाब से सामुदायिक भवन, सरकारी स्कूल, पंचायत भवन, सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य सरकारी भवन में यह आयोजन होगा. इससे संबंधित कोई भी शिकायत जिला प्रोग्राम कार्यालय के नंबर 0612-2219073 पर की जा सकेगी.
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के चयन की अहर्ता
– सेविका मैट्रिक पास जबकि सहायिका सप्तम पास होनी चाहिए.
– सेविका में बाहुल्य वर्ग (जाति समूह) की अभ्यर्थी जबकि सहायिका में एससी-एसटी अभ्यर्थी का ही चयन किया जायेगा.
– उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए .
– संबंधित केंद्र के पोषक क्षेत्र या वार्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए.
– उस गांव की बहू होनी चाहिए, स्थायी रूप से निवास करने वाली बेटी के नाम पर भी विचार हो सकता है.
– पुरुष जन प्रतिनिधियों के रिश्तेदार इस पद के लिए आयोग्य होंगे. महिला जन प्रतिनिधि के चयन होने पर पंद्रह दिन के भीतर उनका इस्तीफा मंजूर कराना होगा.
– छह हजार की मासिक आय से कम वाले अनुबंध व मानदेय कर्मियों को छोड़ कर सरकारी कर्मियों की रिश्तेदार भी पद के लिए आयोग्य होंगी.
– विकलांग उम्मीदवारों के लिए विकलांगता की स्थिति 40 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए.
– आशा या आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की रिश्तेदार इस पद के लिए चुनी जा सकती हैं, लेकिन एक केंद्र पर सहायिका-सेविका रिश्तेदार नहीं होंगी.
– सेविका-सहायिका के लिए मेधा सूची के निर्धारण में पहले विधवा, फिर परित्यकता, विकलांग और फिर सहायिका को प्राथमिकता मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें