27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे, दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक

नितिश पटना : पटना रेल जिला में जल्द ही आठ फुट कम मोटरसाइकिल ओवरब्रिज का निर्माण होगा. राज्य सरकार इसके लिए राशि देगी और रेल प्रशासन ओवरब्रिज का निर्माण करायेगा. ओवरब्रिज के निर्माण पर 12 करोड़ की लागत आयेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया है कि रेल प्रशासन को […]

नितिश
पटना : पटना रेल जिला में जल्द ही आठ फुट कम मोटरसाइकिल ओवरब्रिज का निर्माण होगा. राज्य सरकार इसके लिए राशि देगी और रेल प्रशासन ओवरब्रिज का निर्माण करायेगा.
ओवरब्रिज के निर्माण पर 12 करोड़ की लागत आयेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया है कि रेल प्रशासन को जल्द से जल्द पैसा उपलब्ध करा दें. बताया जाता है कि एक ओवरब्रिज के निर्माण में डेढ़ करोड़ की लागत आयेगी.
ट्रेन से कटने वाले लोगों की संख्या में निरंतर वृद्धि होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. इसके लिए रेल एसपी पी एन मिश्र ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था. जिस पर मुख्य सचिव ने मंजूरी देते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को 12 करोड़ रुपये अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. प्रस्ताव वर्ष 2014 के दिसंबर माह में भेजा गया था. इसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में रेलवे के जीएम व डीआरएम की बैठक हुई थी. बैठक में यह बात उठ कर
सामने आयी कि फुटव मोटरसाइकिल ओवर ब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है, क्योंकि पटरी से इस पार से उधर जाने के क्रम में ट्रेन से कटने वाले लोगों की संख्या में काफी
इजाफा हो रहा है. इस ओवरब्रिज के निर्माण के बाद लोग पटरी से नहीं गुजरेंगे और अपनी मोटरसाइकिल से भी ओवरब्रिज की मदद से दूसरी ओर जा सकेंगे.
रेल एसपी पीएन मिश्र ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग को मुख्य सचिव ने 12 करोड़ रुपये देने का निर्देश दे दिया है, ताकि आठ स्थानों पर फुट व मोटरसाइकिल ओवरब्रिज बनाया जा सके. इन ओवरब्रिज को बनाये जाने के बाद रेल दुर्घटनाओं से मरने वाले लोगों की संख्या खत्म हो जायेगी. उन्होंने बताया कि इस तरह का ओवरब्रिज फिलहाल समस्तीपुर में है.
पांच साल में 9496 लोग बने मौत के शिकार
पूरे बिहार में ट्रेन से कट कर मौत का शिकार बनने वाले लोगों के पांच साल ( वर्ष 2010 से 14 तक) का आंकड़ा चौंकाने वाला है. इस दौरान 9496 लोग रेल से कट कर पटरी पर मरे है. इन लोगों की मौत के बाद संबंधित जीआरपी थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. वर्ष 2015 में जून माह तक अगर ट्रेन से कट कर मरने वालों की संख्या जोड़ दी जाये तो दस हजार से अधिक हो जायेगा.
इतनी संख्या में लोग न तो किसी प्राकृतिक आपदा से मौत के शिकार बने है और न ही किसी और कारण से. पूरे बिहार के तमाम जीआरपी थानों को चार रेल जिला में बांटा गया है. जिसमें पटना रेल जिला, जमालपुर, कटिहार व मुजफ्फरपुर शामिल है. पटना रेल जिला में वर्ष 2010 से लेकर 2015 ( जून तक) तक 5352 लोगों की मौत ट्रेन से कटने के कारण हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें