Advertisement
अधिगृहीत जमीन पर बने मकान व झोंपड़ियों पर चला बुलडोजर
पटना सिटी : पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मंगलवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अधिगृहीत भूमि पर अभियान के दरम्यान शेष रह गये एक दर्जन झोंपड़ियों व कच्चे मकान को ढाहने का अभियान चलाया गया. प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने विरोध , गुस्सा व तनाव के बीच बुलडोजर चलवाया और झोंपड़ियों […]
पटना सिटी : पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मंगलवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अधिगृहीत भूमि पर अभियान के दरम्यान शेष रह गये एक दर्जन झोंपड़ियों व कच्चे मकान को ढाहने का अभियान चलाया गया.
प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने विरोध , गुस्सा व तनाव के बीच बुलडोजर चलवाया और झोंपड़ियों को तोड़ा. इधर, प्रशासन के अभियान को रोकने के लिए स्लम बस्ती के लोगों ने मीना बाजार-जल्ला रोड को एनएमसीएच मोड़ काली मंदिर के पास ईंट व बांस लगा जाम कर दिया. जाम स्थल पर भी लोगों ने धरना दिया.
पथराव व हंगामे के बीच चला अभियान : जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ अनिल राय, अंचलाधिकारी पटना सदर, अंचल निरीक्षक, भूमि उपसमार्हता शंकर शरण ओमी, कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएसपी राजेश कुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला जिला कब्जा हटाने के लिए लगभग 11 बजे पहुंचे. हालांकि , इससे पहले सुबह से ही लोगों में आशियाना उजाड़ने का भय, गुस्सा व तनाव चेहरे दिख रहा था.
आक्रोशित लोगों ने सड़क को घेर जाम कर दिया था. रास्ता बदल कर पहुंची टीम : विरोध व तनाव को देखते हुए अस्पताल परिसर में जमा अधिकारियों की टीम अभियान चलाने के लिए करीब डेढ़ बजे मार्ग बदल कर निकली. टीम ने आइडीएच क्वार्टर के मार्ग से अभियान स्थल पर पहुंची. इसके बाद टीम ने अभियान चलाया. इसी बीच सड़क जाम कर धरना दे रहे लोगों का हुजूम भी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करता हुए अभियान स्थल पर पहुंच गया. जहां विरोध व तनातनी के बीच अभियान चलाया गया.
अनुमंडल पदाधिकारी अनिल राय ने बताया कि अधिगृहीत जमीन पर 622 झोंपड़ियां व कच्चे मकान बने थे, जिन्हें मंगलवार के अभियान के बाद पूर्ण रूपेण खाली कराया गया. अब उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई होगी.
अस्पताल प्रशासन को मुक्त करायी गयी जमीन की चहारदीवारी करने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement