35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर लोकसभा क्षेत्र में खुलेगा कौशल विकास केंद्र : रूडी

बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों के सांसदों के साथ बैठक पटना : केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि सभी लोकसभा क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र खुलेगा. वे सोमवार को बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों के सांसदों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में सांसदों ने अपने – […]

बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों के सांसदों के साथ बैठक
पटना : केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि सभी लोकसभा क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र खुलेगा. वे सोमवार को बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों के सांसदों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में सांसदों ने अपने – अपने सुझाव दिये. रूडी ने कहा कि विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में जनभागीदारी बढ़ाने के साथ- साथ उन्हें लोकोपयोगी भी बनाया जा सकता है.
बैठक में उपस्थित सांसदों ने सुझाव दिया कि जिस क्षेत्र में जिस कौशल की आवश्यकता है उसकी पूर्ति के लिए संबंधित कौशल का विकास हो. आइटीआइ में उपलब्ध सुविधाओं के मुताबिक उनका वर्गीकरण किया जाये, ताकि उसमें पढ़ने वाले को पता चले कि वह किस स्तर के संस्थान में अध्ययनरत है.
सांसद अश्विनी चौबे ने भागलपुर के बुनकरों की समस्या को उठाते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के बावजूद एक बुनकर की प्रतिदिन की आय 15 से 20 रुपये मात्र है. मंत्री ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. बैठक में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, सीवान के ओमप्रकाश यादव, महाराजगंज के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,मधुबनी के हुकुमदेव नारायण यादव, जमुई के चिराग पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें