Advertisement
ट्रक के धक्के से भाई की मौत, बहन जख्मी
खगौल : मंगलवार को फुलवारीशरीफ से दानापुर स्टेशन आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक के साथ ट्रक के अंदर घुस गये. दुर्घटना के बाद ट्रकचालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर […]
खगौल : मंगलवार को फुलवारीशरीफ से दानापुर स्टेशन आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक के साथ ट्रक के अंदर घुस गये.
दुर्घटना के बाद ट्रकचालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और जख्मी विशेश्वर कुमार और अर्चना कुमारी को ट्रक के नीचे से निकाल कर रेल मंडल अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी भाई को चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया.
राजा बाजार स्थित एक निजी नर्सिग होम में इलाज के दौरान विशेश्वर की मौत हो गयी. जख्मी अर्चना ने बताया कि मैं मेडिकल का परीक्षा देने पटना में आयी थी. खगौल स्थित न्यू कॉलोनी में मौसा एससी पासवान के घर पर ठहरी थी. जहां से मेरा इलाज कराने के लिए मेरा भाई मोकामा के मोर से बाइक लेकर आया था. मंगलवार को भैया हमें इलाज कराने के लिए राजेंद्र नगर(पटना) लेकर जा रहा था.
इस दौरान खगौल के घनश्याम स्कूल के समीप ट्रक ने सामने से जोरदार धक्का मार दिया, जिससे हम दोनों ट्रक के अंदर घुस गये और भैया के पेट के ऊपर ट्रक का चक्का चढ़ गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया की मृतक मोर (मोकामा) निवासी शिव बालक पासवान का पुत्र था. परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement