30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद में दिखा जंगलराज का नजारा: मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद के बंद पर कहा कि बंद के दौरान सूबे में जिस तरह से उत्पात हुआ,उससे जंगलराज का जख्म हरा हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद की लाठी में सत्ता का इतना तेल पिला दिया है कि बंद के डर […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद के बंद पर कहा कि बंद के दौरान सूबे में जिस तरह से उत्पात हुआ,उससे जंगलराज का जख्म हरा हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद की लाठी में सत्ता का इतना तेल पिला दिया है कि बंद के डर से मजदूर काम पर नहीं निकले और चाय-पान बेचने वालों की दुकानें बंद रहीं.
पटना हाइकोर्ट ने बंद से जनजीवन ठप होने पर मुख्य सचिव को तलब किया. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के रिपोर्ट कार्ड का स्वागत बिहार बंद करा कर किया. बंद कराने में सरकारी तंत्र भी शामिल था. किसी दल के आह्वान पर बंद के दौरान सरकारी ट्रांसपोर्ट बंद नहीं होता,लेकिन लालू प्रसाद के दबाव में सरकारी बसों को भी बंद रखा गया.
लालू प्रसाद ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी करने के केंद्र सरकार के स्पष्ट आश्वासन के बाद भी जातीय द्वेष फैलाने के लिए मात्र चार घंटे के उपवास का नाटक किया और फिर लाठी के जोर पर दहशत फैला कर जिंदगी की रफ्तार रोक दी. कहीं आगजनी हुई,कहीं हमले हुए. बंद के दौरान सरकार किसी की हिफाजत नहीं कर पायी.
बंद को नहीं मिला जनता का समर्थन : नंदकिशोर
पटना. भाजपा ने राजद के बंद को पूरी तरह विफल बताया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने पार्टी ऑफिस में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजद के बुलाये गये बंद, जिसे जदयू व सरकार दोनों का समर्थन था, उसे जनता ने नकार दिया. इस बंद को कहीं भी जनता का समर्थन नहीं मिला.
राजद-जदयू के समर्थकों ने सरकार के सहयोग से सड़कों पर लाठी भांजी, तांडव मचाया, गुंडागर्दी की उससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई. पंद्रह पहले के शासनकाल का नजारा देखने को मिला.
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि बंद के दौरान खोमचेवाले का खोमचा तोड़ा गया. सरकार ने राजद-जदयू के मनचले को खुली छूट देख रही थी. एक ओर सरकार रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही थी और राज्य में बेहतर कानून-व्यवस्था का दावा कर रही थी. वहीं, दूसरी तरफ सड़कों पर जो दृश्य था उसे सभी लोगों ने देखा. इसका उत्तर बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में देगी. बंद से यह साबित हो गया कि जंगलराज कैसा होता है. उन्होंने कहा कि बंद सर्मथकों ने भाजपा व उसके सहयोगी दलों के पोस्टर व बैनरों को फाड़ दिया. ऑटो से पोस्टर फाड़ा गया.
नंदकिशोर यादव ने कहा कि आज का बंद सत्ता व आतंकराज के गठजोड़ का परिणाम है. बंद के दौरान तोड़-फोड़ पर पुलिस चुप रही. कानून के राज की पूरी तरह से धज्जियां उड़ायी गयीं.
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिन में मिलने से कतराते हैं, इसलिए वे चोरी-चोरी, चुपके- चुपके मिलने जाते हैं. बंद पूरी तरह विफल रहा. मौके पर विधायक व भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा, विधायक प्रेमरंजन पटेल, नितीन नवीन, डॉ उषा विद्यार्थी तथा प्रवक्ता सुरेश रूंगटा भी मौजूद थे.
दिखा जंगलराज : चौबे
भाजपा के वरिष्ठ नेता व बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि राजद का बिहार बंद यह दर्शाता है कि अब बिहार में जंगल राज का आगाज हो गया है.बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर बिहार की जनता को जंगल राज का डर दिखा दिया .
बंद को जनता ने नकारा : रालोसपा
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव नीलमणि पटेल ने कहा है क राजद के बंद को जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि बंद के दौरान सड़कों पर जंगल राज का ट्रेलर जनता ने देखा. पार्टी के अजय पटेल,विनोद कुमार पप्पू, दिनेश निराला, बालेश्वर प्रसाद यादव ने कहा है कि राजद कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि राजद कार्यकाल में अपराधियों को किस कदर संरक्षण मिला होगा.
जनता ने नकारा : रालोसपा
पटना. रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव नीलमणि पटेल ने कहा है क राजद के बंद को जनता ने नकार दिया है. सड़कों पर जंगल राज का ट्रेलर जनता ने देखा.
पार्टी के अजय पटेल,विनोद कुमार पप्पू, दिनेश निराला, बालेश्वर प्रसाद यादव ने कहा है कि राजद कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि राजद कार्यकाल में अपराधियों को किस कदर संरक्षण मिला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें