28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की उपलब्धि पर इतरा रहे : नंदकिशोर

पटना. विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने नीतीश सरकार के दस साल के रिपोर्ट कार्ड पर कहा कि वे भाजपा की उपलब्धियों को अभी अपने खाते में डाल रहे हैं. उन्हें तो सिर्फ सवा दो साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए. 2005 में जब भाजपा- जदयू की सरकार बनी थी तो […]

पटना. विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने नीतीश सरकार के दस साल के रिपोर्ट कार्ड पर कहा कि वे भाजपा की उपलब्धियों को अभी अपने खाते में डाल रहे हैं. उन्हें तो सिर्फ सवा दो साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए. 2005 में जब भाजपा- जदयू की सरकार बनी थी तो उस समय सुशासन का एजेंडा तय हुआ था. उसके अनुसार साढ़े सात साल तक काम हुआ. भाजपा जब अलग हुई तो सब कुछ ठप हो गया. वे भाजपा कार्यालय में पत्रकारों बात कर रहे थे.
भाजपा नेता श्री यादव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने जो रिपोर्ट कार्ड जारी किया है यह उनके धोखे के चरित्र के उजागर करता है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जो विकास योजना भाजपा के साथ तय हुआ था, उसका भाजपा के हटने के बाद क्या हुआ.
पिछले दो साल में सरकार ने कितना काम किया. नीतीश कुमार को अपने अकेले के कार्यकाल का रिपोर्ट जारी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून के राज में पुलिस की गोली से अपराधी मारा जाता था न कि अपराधी की गोली से पुलिस वाला. उन्होंने कहा कि वे अपने रिपोर्ट कार्ड में सड़क व पुल- पुलियों पर विशेष फोकस किया , लेकिन सच्चई यह है कि मेरे पथ निर्माण मंत्री रहते सड़क पुल का निर्माण हुआ. मेरे कार्यकाल में जो योजना तय हुई वह भाजपा के हटने के बाद ठप हो गयी. उन्होंने सवाल किया कि रजौली-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क, बख्तियारपुर- ताजपुल पुल,आरा मोहनिया फोर लेने को गति क्यों नहीं पायी.
भाजपा की उपलब्धि पर वह इतरा रहे हैं. भाजपा के सरकार में रहते स्वास्थ्य सेवा दुरूस्त था. अस्पताल में दवा मिलती थी अब दवा कहां उपलब्ध है. कृषि रोड मैप का बूरा हाल है. किसान आत्महत्या को मजबूर हैं. सरकार को साढ़े सात साल नहीन दो साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए.
लालू प्रसाद के सहयोग से कभी विकास नहीं हो सकता. वे सिर्फ आंकड़े की बाजीगरी दिखा रही हैं. जनता सब समझ रही हैं. जनता को वे वेवकूफ नहीं बना सकते. अब चुनाव नजदीक देख उन्हें विकास याद आ रहा है. लालू प्रसाद द्वारा नरेंद्र मोदी को कालिया नाग बताने कहा कि वे तो कृष्ण की जन्म भूमि के लोग हैं इससे समझ लेना चाहिए कि कालिया सांप कौन है .
विकास के नाम पर सिर्फ घोषणावीर : मंगल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि रिपोर्ट कार्ड में वही है जो भाजपा ने साढ़े सात साल में किया. जब भाजपा जदयू की सरकार बनी तो उसमें 22 एजेंडे पर काम करने की बात तय हुई थी. हमारे काम को वे अपने नाम के साथ ब्रांडिंग कर रहे हैं. चुनाव में विकास मुद्दा बनेगा.
मुख्यमंत्री ने 2015 तक ढाई साल की आबादी वाले गांव या टोले को पक्की सड़क से जोड़ने, हर गली के पक्की करण की बात कही थी. उस वादे का किया हुआ. आधारभूत संरचना दुरूस्त नहीं हो पायी. 28 हजार गांवों में बिजली पहुंचाने का वादा किया गया लेकिन अभी भी 12 हजार गांवों में बिजली का काम शुरू नहीं हुआ. विकास के नाम पर सिर्फ घोषणावीर बने रहे.
भाजपा के साथ जबतक रहे एजेंडे पर काम हुआ . उसके बाद एजेंडा पर काम बंद हो गया. भाजपा को विकास नहीं दिखता है इस पर चुटकी ले हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी आंख का आपरेशन किसी राजद के डाक्टर ने किया होगा. इसलिए उन्हें धुधंला दिख रहा है.उन्हें अच्छी डाक्टर से इलाज कराना चाहिए. उन्हें यह नहीं दिख रहा है कि जल्द ही भाजपा की सरकार बनने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें