Advertisement
मालगाड़ी से होगी दीघा रेल पुल की शुरुआत
पटना : पटना दीघा रेल पुल का काम लगभग पूरा हो गया है. वहीं जो थोड़ा बहुत काम बाकी है उसको एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने दीघा पुल का जायजा लिया. सुबह 9 से दोपहर ढाई बजे तक जीएम ने सोनपुर से […]
पटना : पटना दीघा रेल पुल का काम लगभग पूरा हो गया है. वहीं जो थोड़ा बहुत काम बाकी है उसको एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने दीघा पुल का जायजा लिया.
सुबह 9 से दोपहर ढाई बजे तक जीएम ने सोनपुर से लेकर पाटलिपुत्र स्टेशन तक पुश ट्रॉली से निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि गंगा ब्रिज पर ट्रैक लिंकिंग का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. वहीं सोनपुर छोर की तरफ एप्रोच रोड का तीन स्पेन, जिनका फाउंडेशन का काम किया जा रहा है.
इसके बाद रेल परिचालन में बिना बाधा के रोड ब्रिज व एप्रोच रोड का निर्माण किया जा सके. वहीं ट्रैक लिंकिंग के कार्य भी तुरंत पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद इंजन का ट्रायल किया जायेगा. वहीं इसके सफलता के बाद पहले मालगाड़ी का परिचालन शुरू होगा.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एलएम झा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीपी सिंह, सोनपुर मंडल के डीआरएम एमके अग्रवाल और मुख्य इंजीनियर एके दूबे सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement