36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों व कस्बों में भी रहा बंद

जिले के सभी अनुमंडलों व प्रखंडों में राजद के बिहार बंद का मिला-जुला असर रहा. कहीं दुकानें बंद रहीं तो, कहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. पटना : सोमवार को जातिगत जनगणना प्रकाशित कराने की मांग को लेकर राजद के बिहार बंद सफल बनाने के लिए मनेर में दुकान को बंद कराते हुए एनएच -30 […]

जिले के सभी अनुमंडलों व प्रखंडों में राजद के बिहार बंद का मिला-जुला असर रहा. कहीं दुकानें बंद रहीं तो, कहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
पटना : सोमवार को जातिगत जनगणना प्रकाशित कराने की मांग को लेकर राजद के बिहार बंद सफल बनाने के लिए मनेर में दुकान को बंद कराते हुए एनएच -30 को जाम कर दिया. बंद के दौरान छितनावां पुल के निकट राजद का झंडा लेकर किन्नर नाच- गान कर लोगों का मनोरंजन करते हुए बंद कराते नजर आये. मौके पर राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष हिमांशु राय भी मौजूद थे.
वहीं, मनेर पड़ाव पर के निकट सुबह में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने जुलूस निकाल पूरे मनेर नगर पंचायत भ्रमण करते हुए दुकानदारों से सहयोग की अपील की. इसके बाद मनेर पड़ाव पर स्थित एनएच- 30 पर चक्का जाम कर दिया. मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष अखिलेश सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व नपं अध्यक्ष विद्याधर विनोद, उपाध्यक्ष संजय भाई, राजद जिला युवा उपाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता, पूर्व पंसस अखिलेश सिंह, आदि मौजूद थे.
पालीगंज में जहां जदयू नेता व पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव,डॉ अशेक वर्मा, जयवर्धन यादव,नरेंद्र चंद्रवंशी,मो शाहिद,अरविंद वर्मा, हेमंत पटेल व कृष्णा गुप्ता बंद कराने में शामिल थे, वहीं महाबलीपुर में युवा राजद के नेता सुनील यादव के नेतृत्व में बीच सड़क पर गाय व भैंस के साथ चौकी लगा कर सड़क जाम किया गया.
बिहटा. राजद कार्यकर्ताओं ने बिहटा बाजार स्थित सभी व्यवसायी संस्थानों को बंद करा कर रेलवे ओवर ब्रिज व चौराहा पहुंच पर आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर यातायात घंटों बाधित कर दिया . वहीं, प्रखंड के कन्हौली , नेउरा, परेव व लई सहित कई जगहों पर राजद कार्यकर्ताओं ने बंद कराया .
एनएच जाम किया : बिक्रम. राजद द्वारा आयोजित बिहार बंद के दौरान बिक्रम में आवागमन पूरी तरह ठप रहा
बंद पूर्णत: सफल : बख्तियारपुर. राजद के आह्वान पर सोमवार को बिहार बंद पूर्णत: सफल रहा. इस दौरान सभी दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बिल्कुल बंद रहे
फतुहा-बख्तियारपुर मार्ग जाम : फतुहा. फतुहा-बख्तियारपुर मार्ग को घंटों जाम कर दिया. मौके पर राजद नेता शत्रुजंय सिंह, कृष्ण बल्लभ सिंह, अनुरोध कुमार, मो खुदुश, रामप्रसाद, लाला राय, ऋषिकेश यादव, शिवशंकर यादव, गनौरी प्रसाद, श्रीकांत यादव, दानवीर कुमार आदि मौजूद थे.
बंद का आंशिक असर : बाढ़. अनुमंडल मुख्यालय में राजद द्वाराआहूत बिहार बंद को लेकर कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर बाजार बंद कराया. यातायात बाधित करने के आरोप में आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ट्रेन रोकी : दनियावां. राजद का बिहार बंद सोमवार को यहां पूर्णत: सफल रहा. दनियावां-फतुहा, दनियावां-बिहारशरीफ एनएच- 30 ए और दनियावां-हिलसा-इस्लामपुर मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन सुबह से शाम तक बाधित रहा. हटिया-पटना इस्लामपुर ट्रेन को भी थोड़ी देर तक दनियावां बाजार हॉल्ट पर रोक दिया. कार्यकर्ताओं ने फतुहा थाने में अपनी गिरफ्तारी दी.लोकल वाहन व टेंपो नहीं चले : पंडारक. राजद के बिहार बंद का प्रखंड में मिला-जुला असर रहा.
खुसरूपुर. प्रखंड में बंद का व्यापक असर दिखा. नगर की सभी दुकाने बंद रहीं. स्थानीय विधायक अनिरुद्ध कुमार यादव के नेतृत्व में राजद समर्थकों ने नगर में नारा लगाते जुलूस निकाला.
एनएच-82 छह घंटे तक जाम किया : मोकामा. राजद द्वारा आहूत बिहार बंद का मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में खासा असर रहा. घोसवरी प्रखंड के गोसांईं गांव पंचायत के मुखिया मिथिलेश यादव उर्फ मिट्ठ यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच-82 को जाम कर सड़क यातायात ठप कर दिया.
मसौढ़ी में रहा चक्का जाम : मसौढ़ी. राजद का सोमवार को आहूत बिहार बंद का यहां व्यापक असर देखने को मिला. मसौढ़ी ,धनरूआ व नदौल बाज़ार की सभी दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. मसौढ़ी में बंद की कमान जिला पर्षद अध्यक्ष नूतन पासवान संभाल रहीं थीं. धनरूआ में प्रमुख रेखा देवी. इस दौरान पूर्व विधायक धर्मेद्र प्रसाद की अगुआई में टमटम जुलूस भी निकाला गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें