Advertisement
अब पार्षद सिर्फ दो बार ही कर सकेंगे अनुशंसा
पटना : वार्ड पार्षद दस लाख की योजना हो या पांच लाख की योजना. इन योजनाओं में दर्जनों बार वार्ड पार्षद अनुशंसा बदल रहे थे, जिससे वार्डो की कोई भी योजना ससमय पूरा नहीं हो रहा थी. यही कारण है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 की 10 व 15 लाख की योजना वित्तीय वर्ष 2014-15 में […]
पटना : वार्ड पार्षद दस लाख की योजना हो या पांच लाख की योजना. इन योजनाओं में दर्जनों बार वार्ड पार्षद अनुशंसा बदल रहे थे, जिससे वार्डो की कोई भी योजना ससमय पूरा नहीं हो रहा थी. यही कारण है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 की 10 व 15 लाख की योजना वित्तीय वर्ष 2014-15 में पूरी की जा सकी है.
वर्तमान समय में भी वार्ड पार्षद अनुशंसा करने में विलंब करने के साथ साथ बार-बार अनुशंसा बदलते रहते हैं, जिससे टेंडर निकालने में काफी परेशानी होती है. इस व्यवस्था को खत्म करते हुए नगर आयुक्त ने नयी व्यवस्था की शुरुआत की है.
इस नयी व्यवस्था के तहत एक पार्षद अधिकतम एक बार अनुशंसा कर सकते है. इसके बाद पार्षदों को लगता है कि उक्त अनुशंसा में संशोधन करना है, तो एक बार अनुशंसा संशोधित कर सकते हैं. निगम प्रशासन संशोधित अनुशंसा पर तत्काल टेंडर निकाल कर योजना पूरे करने की प्रक्रिया शुरू करेगा.
चार ने ही दी सही अनुशंसा
दो मई को निगम बोर्ड की बैठक में 50 लाख की योजना की स्वीकृति मिली. इस योजना में 36 करोड़ रुपये खर्च किया जाना है. इसको लेकर वार्ड पार्षदों से अनुशंसा मांगी गयी है, जिसमें सिर्फ 24 वार्ड पार्षदों ने ही अनुशंसा भेजी है. इसमें कई पार्षदों ने नियमानुसार अनुशंसा भी नहीं की है, जिससे टेंडर निकालने में अभियंत्रण शाखा को काफी परेशानी हो रही है. आलम यह है कि सिर्फ चार वार्ड पार्षदों ने सही तरीके से अनुशंसा की है, जिसका टेंडर निकाला जा रहा है.
आज होगी बैठक
नगर आयुक्त जय सिंह ने अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) को निर्देश दिया है कि अब तक पांच-सात वार्डो में 10 व 15 लाख की योजना पूरी नहीं हुई है. वहीं, 50 लाख की योजना की शुरुआत भी नहीं की जा सकी है. निगम में लंबित सभी योजनाओं को तत्काल पूरा कराएं. नगर आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार को अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) अभियंत्रण शाखा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में योजना में समीक्षा की जायेगी.
वार्ड की योजना पूरा करने में काफी विलंब होता है. इसमें वार्ड पार्षद बार-बार अनुशंसा बदलते हैं. अब पार्षदों से सिर्फ दो बार अनुशंसा ली जायेगी, जिस पर आगे की कार्रवाई पूरी की जायेगी, ताकि शीघ्र योजनाएं पूरी की जा सकें.
– जय सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement