35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू से मिले नीतीश और शरद, विस सत्र के बाद चलेगा जदयू और राजद का ज्वाइंट कैंपेन

पटना: रविवार की देर शाम जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आवास पर पहुंचे. 10, सकरुलर रोड स्थित लालू प्रसाद के आवास पर सवा घंटे तक तीनों नेताओं की चली बैठक में सरकार के रिपोर्ट कार्ड जारी करने में राजद नेताओं के रहने, भाजपा के निबटने […]

पटना: रविवार की देर शाम जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आवास पर पहुंचे.

10, सकरुलर रोड स्थित लालू प्रसाद के आवास पर सवा घंटे तक तीनों नेताओं की चली बैठक में सरकार के रिपोर्ट कार्ड जारी करने में राजद नेताओं के रहने, भाजपा के निबटने के लिए रणनीति और ज्वाइंट कैंपेनिंग पर चर्चा हुई. बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र (तीन-सात अगस्त) के बाद जदयू और राजद का बिहार में ज्वाइंट कैंपेनिंग शुरू हो जायेगी.

इस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुहर लगा दी है. तीनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को हुई बिहार यात्रा पर और नौ अगस्त को प्रस्तावित यात्र पर भी बात की. तय हुआ कि तीन से सात अगस्त तक चलनेवाले बिहार विधानमंडल के सत्र के बाद जदयू-राजद का संयुक्त चुनाव प्रचार अभियान चलेगा. इसमें राज्य सरकार की साढ़े नौ साल की उपलब्धियों को तो बताया ही जायेगा, केंद्र सरकार की वादाखिलाफी और बिहार के साथ हो रहे अपेक्षा की भी जानकारी लोगों को दी जायेगी. प्रधानमंत्री द्वारा नीतीश कुमार के डीएनए पर उठाये गये सवाल को भी जदयू-राजद मुद्दा बनायेगा.

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के उनसे मिलने के बाद गरमायी राजनीति पर नीतीश कुमार ने कहा कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा जदयू में शामिल होते हैं तो वे उनका स्वागत करेंगे. लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रोटोकोल के हिसाब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया और आदर दिया. लेकिन प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार घटिया भाषण दिया उससे लगता है कि प्रधानमंत्री डिरेल कर गये हैं. भाजपा के छुटभैया नेताओं ने प्रधानमंत्री को ब्रीफ कर उनके सारे स्तर को नीचे गिराया. लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के डीएनए की बात कर बिहारियों के खून को अपमानित किया है. इसे हमने और बिहार के लोगों ने गंभीरता से लिया है. इसके लिए भाजपा को अंजाम भुगतना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें