Advertisement
वाटर प्लांट के कंप्रेशर में विस्फोट दो घायल
पटना : कंकड़बाग थाने की पीसी कॉलोनी में जीवन धारा नामक मिनरल वाटर बॉटलिंग प्लांट में ब्वायलर के कंप्रेशर में तेज विस्फोट होने से पूरा इलाका दहल गया. विस्फोट साढ़े 10 बजे सुबह हुआ. इसमें वहां काम कर रहे कर्मचारी 45 वर्षीय सुभाष प्रसाद (सिपारा) व 25 वर्षीया बबीता देवी (रामलखन पथ) गंभीर रूप से […]
पटना : कंकड़बाग थाने की पीसी कॉलोनी में जीवन धारा नामक मिनरल वाटर बॉटलिंग प्लांट में ब्वायलर के कंप्रेशर में तेज विस्फोट होने से पूरा इलाका दहल गया. विस्फोट साढ़े 10 बजे सुबह हुआ. इसमें वहां काम कर रहे कर्मचारी 45 वर्षीय सुभाष प्रसाद (सिपारा) व 25 वर्षीया बबीता देवी (रामलखन पथ) गंभीर रूप से घायल हो गये.
विस्फोट इतना तगड़ा था कि आसपास के लोग दहशत में आ गये और प्लांट की दीवार भी टूट गयी. घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के इंजीनियर भी वहां पहुंचे और घटना के कारणों के संबंध में जांच की. वहीं कंकड़बाग पुलिस ने भी मामले के संबंध में प्लांट प्रशासन से जानकारी ली. उधर दोनों घायलों को जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल के आइसीयू में भरती कराया गया है. मैनेजर ने बताया कि कंप्रेशर फटने से यह घटना हुई है. दोनों खतरे से बाहर हैं.
घटना की जानकारी समय पर नहीं मिलने से उनके परिजनों ने प्लांट में हंगामा किया. बबीता के भाई रूपक ने बताया कि उन लोगों को प्लांट प्रशासन ने समय पर सूचना नहीं दी गयी. अन्य कर्मचारियों से घटना की जानकारी मिली.
फोन करने पर भी सही से रिस्पांस नहीं लिया गया.
पुलिस को हॉस्पिटल से मिली सूचना
बताया जाता है कि घटना होने के बाद प्लांट प्रशासन की ओर से कंकड़बाग पुलिस को भी जानकारी नहीं दी गयी. जगदीश मेमोरियल अस्पताल से जब कंकड़बाग पुलिस को इस बात की जानकारी दी गयी कि विस्फोट में घायल दो लोग उनके अस्पताल में भरती हुए हैं, तो पुलिस के होश उड़ गये.
आनन-फानन में पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची और बबीता की हालत कुछ सही होने पर उसका बयान लिया गया. कंकड़बाग थाने के सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि उन लोगों को भी किसी ने घटना के बाद समय पर सूचना नहीं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement