27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय परियोजना को बिहार में लांच करना चुनावी स्टंट : विजेंद्र

पटना: वित्त और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 67 हजार करोड़ रुपये की बिजली परियोजना का शुभारंभ करेंगे. यह राष्ट्रीय परियोजना है. इसे तो दिल्ली में शुभारंभ होना चाहिए था. इसे चुनावी स्टंट बताते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए सिर्फ चार राज्य ने […]

पटना: वित्त और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 67 हजार करोड़ रुपये की बिजली परियोजना का शुभारंभ करेंगे. यह राष्ट्रीय परियोजना है. इसे तो दिल्ली में शुभारंभ होना चाहिए था. इसे चुनावी स्टंट बताते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए सिर्फ चार राज्य ने ही अब तक डीपीआर सौंपा है.

इतने बड़े देश में चार राज्यों (बिहार, आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान) के डीपीआर पर योजना का शुभारंभ करना क्या हो सकता है? उसमें भी भाजपा का तो सिर्फ एक राज्य राजस्थान ने ही अब तक डीपीआर सौंपा है.

इतनी बड़ी परियोजना के लिए उन्हें सभी राज्यों से डीपीआर मिलने का इंतजार करना चाहिए था. इसके बाद ही खर्च के लिए राशि का बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि यह जुमला से अधिक नहीं कहा जा सकता. बिहार ने तो समय पर सब कुछ कर उन्हें सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि हाल यह है कि पटना में बिजली योजनाओं का शुभारंभ होगा, लेकिन ऊर्जा मंत्री को निमंत्रण तक नहीं दिया गया है. मुख्यमंत्री को भी बाद में निमंत्रण भेजा गया. यादव ने कहा कि यह देश के फेडरल स्ट्रर के विपरीत है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें