पटना: पटना से मुंबई तक का सफर तय करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. 25 जुलाई से पटना-मुंबई सुविधा ट्रेन की शुरुआत की जायेगी. पीएम मोदी हरी झंडी दिखा इस ट्रेन को रवाना करेंगे. हाजीपुर रेल जोन व दानापुर मंडल की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है. 22355 अप सीएसटीएम सुविधा ट्रेन पटना जंकशन से सप्ताह में दो दिन खुलेगी.
यह ट्रेन पटना से हर बुधवार व रविवार को दोपहर एक बजे खुलेगी. वहीं मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 22356 डाउन सुविधा ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को पटना के लिए चलेगी. वैसे 25 जुलाई को यह ट्रेन स्पेशल बन कर रवाना होगी. राजधानी की तरह इसमें 18 एलएचबी कोच लगे हैं.
आरक्षित टिकट इ टिकट के साथ आरक्षण काउंटर से मिलेगा. इसमें आरएसी व कंफर्म टिकट पर ही यात्र की जा सकेगी. गुरुवार को इस ट्रेन की बुकिंग खोल दी गई. पहले दिन 65 लोगों ने मुंबई के लिए इसमें टिकट कराया. इसमें 53 यात्रियों ने थ्री एसी और 12 यात्रियों ने सेकेंड एसी क्लास में टिकट बुक करायी. थ्री एसी का जहां 2425 रुपये लगा. वहीं, सेकेंड एसी क्लास में 3335 रुपये में टिकट बुक हुए. सुविधा ट्रेन का कंफर्म या आरएसी टिकट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय अथवा चार्ट तैयार होने के छह घंटे पहले तक कैंसिल कराया जा सकता है.