पटना. जदयू के पूर्व सांसद साबिर अली भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गये. इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास चाहती है. हम समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने और समाज के हर तबके की चिंता करनेवालों में से हैं.
भाजपा कार्यालय में मिलन के अवसर पर पत्रकारों से नीतीश कुमार के ट्वीट पर मचे राजनैतिक घमसान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा ‘रहिमन धागा प्रेम का , मत तोड़ो चटकाय, टूटे पे फिर न जुटे , जुटे गांठ पड़ जाइ. भाजपा और जदयू के बीच भरोसे विश्वास और प्रेम का गंठबंधन था.
दोनों साथ थे, तो बिहार का विकास हो रहा था. जब से लालू प्रसाद से गंठबंधन हुआ है, यहां के विकास में गांठ पड़ गयी. भाजपा परिवर्तन लाकर गांठ खोलेगी और बिहार में विकास होगा. भाजपा के बिहार प्रभारी ने कहा कि ट्वीट पर सफाई देकर नीतीश कुमार और फंस गये हैं.