पटना. 31 अगस्त तक केवाइसी भरने वाले बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में पांच रुपये की छूट मिलेगी. रेगुलेटरी कमीशन से आदेश निर्गत होने के बाद बिजली कंपनी ने व्यवस्था की है. उपभोक्ताओं को केवाइसी फॉर्म भरने पर बिजली बिल में पांच रुपये की छूट मिलेगी. उक्त तिथि के बाद केवाइसी फॉर्म भरने वाले को बिजली बिल में कोई छूट नहीं मिलेगी.
बिजली कंपनी उपभोक्ताओं की पूरी जानकारी के लिए केवाइसी फॉर्म भरा रही है. इस तरह का फॉर्म बैंक व गैस कंपनियों द्वारा भराया गया है.
पश्चिमी पटना में सुधरेगी बिजली आपूर्ति व्यवस्था
बुधवार को 33 केवीए राजापुर फीडर से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. इससे पटना पश्चिमी के इलाकों में बिजली आपूर्ति में सुधार आयेगी. इसके चालू हो जाने के बाद राजापुर, दूजरा, मंदिरी, बुद्धा कॉलोनी, बोरिंग रोड, मैनपुरा व नेहरू नगर इलाकों में अब निर्बाध बिजली मिलेगी. वहीं, एसके पुरी, आनंदपुरी, पाटलिपुत्र, इंडस्ट्रियल एरिया व कुर्जी इलाकों को लाभ मिलेगा.